Breaking News
twitter verification employee sleep in office layoff55

Twitter ने अकाउंट वेरिफिकेशन का काम सँभालने वाली एम्प्लोय को निकाला, ऑफिस में ही सोती थी एस्थर क्रॉफर्ड

ट्विटर की एक कर्मचारी इन दिनो चर्चा का विषय बनी हुई है। दरअसल ट्विटर के लिंक से उस कर्मचारी को हटा दिया गया है। जिसका कार्यालय में सोते हुए एक फोटो वायरल हुआ है। इस वायरल हो रहे फोटो में देखा जा सकता वो ट्विटर कर्मी की डेडलाइन पूरी करने के लिए ऑफिस के ज़मीन पर ही सोती हुई दिख रही है। नवंबर, 2022 में ट्विटर के प्रोडक्ट्स टीम के और जोन्स ने ये फोटो साझा की थी। यह पिक्चर एस्थर क्रॉफर्ड की थी। इस फोटो में एस्थर के फर्श पर ही सोती हुई दिख रही है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

twitter verification employee sleep in office layoff1

एस्थर क्रॉफर्ड की ट्वीटर से हुई छुट्टी

इस बीच एक खबर सामने आई है कि, एस्थर क्रॉफर्ड की ट्विटर से छुट्टी हो गई है। एस्थर क्रॉफर्ड ट्विटर कनेक्शनों के मुख्य कार्यकर्ता थे। उनके पास ट्विटर के पेड ब्लू टिक सबस्क्रिप्शन सर्विस का भी जिम्मा था। क्रॉफर्ड स्क्रीन-शेयरिंग और वीडियो चैट ऐप स्क्वाड के भी सीईओ थे। स्क्वॉड को ट्विटर ने वर्ष 2020 में अधिग्रहित कर लिया था।

सूत्रों के मुताबिक़, ट्विटर ने शनिवार को 25 फरवरी को कम से कम दो सौ एम्प्लॉय को आउटसोर्स किया है। ये ट्विटर के लगभग दो हजार एम्प्लॉय की कार्य फोर्स का दस परसेंट है। वही एक और रिपोर्ट के अनुसार, फाइबर से जुड़ाव में प्रोडक्ट मैनेजर, डेटा साइंटिस्ट और मशीन लीनिंग पर काम करने वाले इंजीनियर सारिख है। एलन मस्क ने बीते वर्ष अक्टूबर में ट्विटर का अधिग्रहण किया था।

twitter verification employee sleep in office layoff e1677669854590

इसके बाद ही ट्विटर में खींचा तानी का दौर प्रारंभ हो गया है। करीब सात हजार पांच सौ एम्प्लॉय आवंटन करा गया है। बता दे कि, बीते साल ट्विटर एलन मस्क ने खरीद लिया था। जिसके बाद ही ट्विटर को लेकर एलन मस्क सहित उनके कर्मचारी भी काफी सुर्खियो में बने हुए है। जहा इन दिनो इस तस्वीर को लेकर ट्विटर की कर्मचारी एस्थर क्रॉफर्ड चर्चा में बनी हुई है। हालांकि, यह तस्वीर पुराना है लेकिन आज भी ये चर्चा में बनी रहती है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.