दोस्तों भारत एक विविधता से भरा हुआ देश है यहां पर हर कुछ किलोमीटर पर भाषा और लोगों की वेशभूषा चेंज हो जाती है. हमारे यहां ऐसी परंपराएं हैं जिन्हें एक बार सुन कर और देख कर लोगों को काफी हैरानी होती है. यहां पर कुछ ऐसे रीति रिवाज है क्योंकि आज के समय में सही नहीं लगते, आज हम आपको एक ऐसी जगह के रीति रिवाज के बारे में बताने जा रहे हैं जिसको सुनकर और देखकर आप भी अपना सिर पकड़ लेंगे.
हिमाचल के इस जगह पर है अजीब परंपरा
हिमाचल एक ऐसी जगह है जो अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती है क्योंकि यहां पर बड़े-बड़े पहाड़ और प्रकृति के नजारे हैं. हम आपको आप हिमाचल के अजीब रीति रिवाज के बारे में बताने जा रहे हैं. आज हम जो परंपरा बता रहे हैं वह हिमाचल के आदिवासी इलाके लाहौल स्पीति के हैं. यहां पर दूल्हे की बहन दूल्हा बनती है और दूल्हे के ससुराल में जाकर उसकी पत्नी के साथ फेरे लेती है. और नई दुल्हन उसके साथ शादी करके घर पर आती है.
अब आप यह सोच रहे होंगे कि जिस दूल्हे की बहन नहीं होती उसकी शादी किस प्रकार होती है. तो आपको बता दें कि अगर किसी दूल्हे की बहन नहीं है तो उसकी जगह उसका बड़ा भाई है छोटा भाई दूल्हा बनता है. और उसके ससुराल जाकर सारी परंपराएं निभाकर दुल्हन को घर लाता है.
कब हुई यह अजीबोगरीब परंपरा शुरू
यह परंपरा बहुत सदियों पहले शुरू हुई थी, इसका यह कारण था कि शादी के दिन अब दूल्हा घर पर ना हो तो क्या हो तो लोगों ने इसका हल निकाला. लेकिन धीरे-धीरे यह परंपरा का रूप धारण कर लिया और अब हर एक शादी में इस परंपरा को निभाया जाता है.
अगर हम रिश्तो की बात करें तो बहन भाई का रिश्ता बहुत पवित्र माना जाता है, लेकिन हमारे देश में एक ऐसा इलाका भी है जहां बहन का भाई के साथ शादी करवा दी जाती है. और यह इलाका हमारे देश में छत्तीसगढ़ में आदिवासी इलाके में पाया जाता है, साथ ही साथ राजस्थान के भी कई जगहों पर यह परंपरा निभाई जाती है. राजस्थान के एक इलाके में तो लड़कों को शादी से पहले पीट दिया जाता है