FASTag : अगर आपके पास गाड़ी हैं तो आप फास्टैग के बारे में जरुर जानते होंगे. दरअसल इसका इस्तेमाल नेशनल हाइवे या एक्सप्रेसवे पर मौजूद टोल टेक्स को वसूलने के लिए किया जाता हैं. इसी मदद से टोल टैक्स पर लगने वाली भीड़ को काफी हद तक कंट्रोल कर लिया गया हैं. इसके आलावा अगर आप बिना फास्टैग के टोल टैक्स पर पहुँचते हैं तो आपको दोगुना टोल देना होता हैं. ऐसे में लगभग सभी गाड़ियों पर अब फास्टैग नजर आता हैं हालाँकि फिर भी लोगों को इसके हिडन फीचर के बारे में नहीं पता होगा.
गाड़ी को चोरी से होने से बचाता हैं FASTag

फास्टैग टोल वसूलने के आलावा आपकी गाड़ी को सुरक्षा भी प्रदान करता हैं. दरअसल वह गाड़ियों को चोरी होने से भी बचाता हैं. कई लोग सोच रहे होंगे कि फास्टैग कैसे गाडी को चोरी होने से बचा सकता हैं?. बता दे फास्टैग एक ऐसा स्टीकर डिवाइस जो गाड़ी के शीशे पर लगाया जाता हैं और जैसे ही गाडी नाके पर पहुँचती हैं तो फास्टैग स्कैन होकर डिजिटल वॉलेट से टोल के पैसे कट जाते हैं. इसके तुरंत बार रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक मैसेज भी भेजा जाता हैं. जिससे ये पता चल जाता हैं कि जब मैसेज आया तब गाड़ी कहाँ हैं.
ALSO READ: टोल देकर परेशान हो तो ये खबर आपके लिए है ,नितिन गडकरी ने कर दिया बड़ा एलान
पुलिस ट्रैकिंग में मददगार हैं FASTag

फास्टैग में रेडियो फ्रीक्वेंसी होती हैं. जिसके कारण पुलिस फास्टैग की मदद से गाड़ी को आसानी से ट्रैक कर सकती हैं. इस दौरान सबसे अहम बात ये हैं कि आपना फास्टैग एक्टिव होना चाहिए. फास्टैग एक्टिव होगा तो गाडी जैसे ही टोल नाके से गुजरेगी वैसे ही गाडी की लोकेशन पुलिस या गाड़ी के मालिक को मिल जाएगी.
ALSO READ: Traffic Rule: ट्रैफिक नियमों में हुआ बदलाव, एक छोटी सी गलती और भरना पड़ सकता हैं 10000 का चालान