Richest Baba in India: भारत हमेशा से ही साधु-संतों का देश रहा हैं. देश के प्रत्येक गाँव और शहर में कोई न कोई साधु-संत आसानी से मिल जाएगा. भारत के इतिहास में ऐसे कई बाबा और साधु देखने को मिले हैं, जिनके पास अरबों की संपत्ति रही हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम देश के 6 सबसे अमीर बाबाओं के बारे में जानेगे और उनकी नेट वर्थ भी जानेगे.
सबसे अमीर बाबा हैं नित्यानंद (Richest Baba in India)

विवादित धर्मगुरु नित्यानद देश के सबसे अमीर बाबा (Richest Baba in India: ) माने जाते हैं. दरअसल सिर्फ देश ही नहीं बल्कि विदेशों में भी उनकी खूब प्रॉपर्टी हैं. इतना ही नहीं वह इक्वाडोर के पास एक द्वीप खरीदकर रह रहे हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो नित्यानंद की नेट वर्थ लगभग 10 हजार करोड़ हैं. देश और विदेश में उनके कई आश्रम, मंदिर और गुरुकुल चल रहे हैं.
योगगुरु रामदेव

पतंजलि आयुर्वेद लिमिटेड की स्थापना करने वाले बाबा रामदेव भी इस सूची का हिस्सा हैं. दुनिया में योग का प्रचार-प्रसार करने वाले रामदेव की कुल संपत्ति 1600 करोड़ रूपए हैं.
श्री श्री रविशंकर

श्री श्री रविशंकर देश के सबसे फेमस धर्म गुरुओं में से एक माने जाते हैं. भारत सहित 150 देशों में उनके 30 करोड़ से अधिक समर्थक हैं. आयुर्वेदिक दवाइयों का कारोबार करने वाले श्री श्री की संपत्ति की बात करें तो वह लगभग 1000 करोड़ के मालिक हैं.
माता अमृतानंदमयी देवी

दुनियाभर में ‘अम्मा’ के नाम से मशहूर माता अमृतानंदमयी देवी भी इस सूची का हिस्सा हैं. अपने सामाजिक कार्यों के लिए जानी-जाने वाले अम्मा की कुल संपत्ति करीब 1500 करोड़ रूपए हैं.
आसाराम बाबू

रेस केस में सजा काट रहे आसाराम बाबू के फॉलोअर्स अब भी कम नहीं हुए हैं. आसाराम ट्रस्ट के मुताबिक बाबा की कुल संपत्ति लगभग 350 करोड़ रूपए हैं. आसाराम के देश-विदेश में लगभग 350 आश्रम हैं.
जग्गी वासुदेव

ईशा फाउंडेशन के फाउंडर ईशा फाउंडेशन के पास भी करोड़ो की संपत्ति हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो वह लगभग 18 करोड़ की संपत्ति मालिक हैं.