Breaking News
miracle of nature

प्रकृति का अद्भुत अजूबा देख लोग हुए हैरान, आसमान में चिड़िया पर बैठा दिखा बच्चा

दोस्तों जब हम आसमान में उपर की तरफ देखते है तो दिन में हमे साफ़ आसमान दिखाई देता है. यदि उसी आसमान को हम रात में देखते है तो वहां लाखो तारे टिमटिमाते हुए दिखाई देते है. अब अगर आपको दिन में कोई बच्चा आसमान में दिखाई दे तो उसे आप क्या कहोगे ? शायद आँखों का धोखा या फिर उस बात पर यकीन नही कर पाओगे क्योंकि कोई भी इस बात पर यकीन नही करेगा कि कोई बच्चा आसमान में कैसे पहुँच सकता है. लेकिन एक शख्स है जिसने न सिर्फ उस बच्चे को देखा बल्कि उसका विडियो भी अपने कैमरे में रिकॉर्ड किया है. ये बच्चा आसमान में एक चिड़िया पर बैठा दिखाई दिया है.

बादलो की सैर करता दिखाई दिया बच्चा

कहा सुनी बात पर तो कोई विशवास नही कर पायेगा लेकिन जब लोगो ने आँखों से विडियो को देखा तो उनके होश उड़ गये. दरअसल सऊदी अरब में अब्दुल करीम नाम के एक शख्स ने जब आसमान की तरफ देखा तो उसे एक अद्भुत नजारा देखने को मिला. इसके बाद प्रकृति के उस नजारे को अब्दुल ने अपने कैमरे में रिकॉर्ड कर लिया है,. इतना ही नही अब्दुल ने उस विडियो को सोशल मीडिया पर भी शेयर किया है.

ajobba

अब्दुल द्वारा शेयर किया गया विडियो देखते ही देखते वायरल हो गया और इसे अबतक करोड़ो लोग देख चुके है. विडियो मे आप देख सकते है बादलो की एक अनोखी आकृति बनी हुई है जैसे कोई बच्चा किसी चिड़िया पर बैठा है. इस विडियो को देखकर लोग हैरान है. ये विडियो अब्दुल ने बीते शुक्रवार को बनाया था जब वह छुटियाँ मनाने जा रहा था.

लोगो ने बताया मनोवैज्ञानिक

रास्ते में चलते हुए उसकी नजर बादलो के अद्भुत नजारे पर पड़ी जिसमे उसे कोई बच्चा चिड़िया के उपर बैठा दिखाई दिया है. विडियो के साथ इसका एक फोटो भी अब सोशल मीडिया पर वायरल होने लगा है. जिसे देखकर ज्यादातर लोग उसे फोटोशॉप से एडिट किया हुआ बता रहे है. कुछ लोग तो उसे एक मनोवैज्ञानिक घटना का नाम तक देने लग गये है.

लोगो का कहना है कि कई बार हमे ऐसी ही आकृति दिख जाती है जैसे वो हकीकत में हो जबकि ऐसा कुछ होता नही है. सऊदी अरब की एक अखबार में भी इस घटना का जिक्र किया गया है जिसमे उन्होंने इसे केवल बदलो की आकृति बताया है जोकि इस तरह बन गये है जैसे एक बच्चा पक्षी पर बैठकर उड़ रहा हो. इस तरह के नजारे अक्सर बादलो में हम सब देखते है जब बादल में कोई न कोई आकृति बनी हमे दिखाई देती है.

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.