Martin Cooper: मोबाइल का आविष्कार करने वाले मार्टिन कूपर ने हाल ही में एक ऐसा ब्यान दिया हैं, जिससे सभी हैरान हैं. दरअसल उनका कहना हैं कि वह खुद इस बात से काफी हैरान हैं कि लोगों कैसे 24 घंटें फोन में घुसे रहते हैं. हाल ही में दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि उन्हें लगता हैं कि लोग मोबाइल के पीछे पागल हैं. पता नहीं लोग इसे किस तरह मैनेज करते हैं.
दिन में कितनी देर मोबाइल इस्तेमाल करते हैं Martin Cooper?

मार्टिन कूपर ने बातचीत के दौरान ये भी बताया कि वह अपने दिन के 24 घंटे में से सिर्फ 5 फीसदी टाइम ही मोबाइल को देते हैं. दरअसल वह सिर्फ एक घंटा और 24 मिनट ही मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं. मार्टिन ने ये भी कहा कि उन्हें ऐसा लगता हैं कि आने वाले समय में लोग मोबाइल का सही से इस्तेमाल करना सीख जाएंगे.
सभी जानते हैं कि मोबाइल ने अपनी लाइफ को काफी आसान बना दिया हैं लेकिन प्रत्येक सिक्के के दो पहलू होते हैं. दरअसल मोबाइल ने हमारी सेहत पर काफी बुरा प्रभाव भी छोड़ा हैं. खासतौर पर बच्चों पर मोबाइल का काफी बुरा असर देखने को मिलता हैं. ALSO READ : ज्यादातर लोग नहीं जानते मोबाइल के 40 – 60 % के रुल को, बहुत जरूरी है फ़ोन के लिए ये जानना
Martin Cooper के पोते-पोती भी हैं मोबाइल के आदी

बता दे आज से लगभग 50 लाख पहले मार्टिन कूपर ने मोबाइल की खोज की थी. एएफपी को दिए इंटरव्यू में मार्टिन ने कहा, “जब भी मैं किसी को सड़क पार करते समय उसे अपने मोबाइल फोन को इस्तेमाल करते हुए देखता हूं तो मैं काफी दुखी हो जाता हूं. जिस तरह मेरे पोते और परपोते मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते… मैं उस तरह कभी फोन का इस्तेमाल नहीं कर सकता हूँ.” ALSO READ : मोटर साइकिल पर बेल्ट लगा कर बेठा था बेल ,मोबाइल में हो गया कैद देखे विडियो
मार्टिन कूपर ने इंटरव्यू में ये भी बताया कि वह एक टॉप-एंड आईफोन का इस्तेमाल करते हैं. इसके आलावा वह एप्पल वॉच भी पहनते हैं.