दुनिया में कई ऐसे अमीर व्यक्ति है, जो अपनी दौलत को लेकर आए दिन सुर्खियो में बने रहते है। जहा इन दिनो फेसबुक के को-फाउंडर मार्क जुकरबर्ग सुर्खिया बटोरते दिख रहे है। दरअसल, मार्क जुकरबर्ग ने सैन फ्रांसिस्को में मौजूद अपनी शानदार घर को इस साल बेच दिया है। मार्क जुकरबर्ग ने सात हज़ार वर्ग फीट से अधिक में बने इस बंगले को लगभग 250 करोड़ रुपये में बेचा है। इस प्रकार मार्क जुकरबर्ग ने इस वर्ष सैन फ्रांसिस्को में सबसे ज्यादा कीमती बंगला बेचने का सारा रिकॉर्ड क्रैक किया है। फेसबुक के को – फाउंडर मार्क जुकरबर्ग आए दिन अपनी अमीरी अपनी प्रॉपर्टी को लेकर चर्चा में बने रहते है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
फेसबुक पिछले कुछ समय से बहुत बुरे दौर से गुजर रहा है
ये अमीरों की लिस्ट में शामिल है। जहां इन दिनो अपनी इस कीमती घर को बेचा कर सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। मार्क जुकरबर्ग ने अपने इस मकान को साल 2012 के नवंबर मंथ में लिया था। तब उन्हे ये घर सिर्फ 80 करोड़ रुपये में मिला था। जिसे उन्होंने दस साल के बाद बेच कर काफी रकम हासिल कर लिए है। उन्होंने अपने इस आलिशान बंगले को 250 करोड़ रुपए में बेच कर सभी रिकॉर्ड तोड़ डाले है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, उनके इस शानदार बंगले को वर्ष 1928 में बनाया गया था। मतलब मार्क जुकरबर्ग का ये आलिशान बंगला सौ साल पुराना है।

यह घर मिशन डिस्ट्रिक्ट तथा मार्क जुकरबर्ग सैन फ्रांसिस्को जनरल हॉस्पिटल एंड ट्रॉमा सेंटर के पास ही मौजूद है। उनका ये बंगला डोलोरेस पार्क पास खूबसूरत तथा अट्रैक्टिव एरिया लिबर्टी हिल में मौजुद है। उनका ये घर दिखने में काफी खुबसूरत और आकर्षक है। मार्क जुकरबर्ग ने यह घर फेसबुक का आईपीओ आने कुछ वक्त के बाद खरीदता।
अब मार्क्स ने अपना घर दिया बेच
मार्क जुकरबर्ग और उनकी वाइफ प्रिसिला चान ने वर्ष 2013 में इस घर को अपने हिसाब से डेकोरेट किया था। जहा इस घर की सजावट के लिए मार्क ने करोड़ो रुपए खर्च किए थे। बता दें कि, मार्क जुकरबर्ग के पास सिलिकॉन वैली , लेक ताहोए तथा हवाई में भी अन्य कई शानदार बंगले है। अपने इन कीमती घर और अपनी रईसी को लेकर मार्क जुकरबर्ग आए दिन चर्चा का विषय बने रहते है।
बात करे इस साल के उनके संपति की तो, ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के मुताबिक, फेसबुक के कोफाउंडर मार्क जुकरबर्ग की की पूरी संपत्ति 61.9 बिलियन डॉलर है।जहा इस वर्ष यानि 2022 में मार्क जुकरबर्ग की नेटवर्थ लगभग पच्चास प्रतिशत की कमी देखने को मिली है। एक समय था जब मार्क जुकरबर्ग विश्व के टॉप10 रईस व्यक्ति की लिस्ट में शामिल रहते थे। लेकिन इस वर्ष वो सतरहवे पायदान पर चले गए है।