Breaking News
Amritpal Singh wedding pics
Amritpal Singh wedding pics

जानिए कौन हैं Amritpal Singh की पत्नी? शादी की एल्बम हो रही हैं वायरल

Amritpal Singh: ‘वारिश पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को आज (18 मार्च) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद राज्य में कोई भी हिंसक घटना हो, इसके मद्देनजर रविवार दोपहर तक के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी हैं. इसी बीच अमृतपाल सिंह की शादी की फोटो और उनकी खूबसूरत पत्नी की फोटोज सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही हैं.

 

फरवरी 2023 में Amritpal Singh ने की शादी

 

Amritpal Singh and his wife
Amritpal Singh and his wife

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने किरणदीप कौर के साथ शादी इसी साल की शुरुआत में शादी की थी. जिसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी. शादी के खास मौके पर दुल्हन किरणदीप ने जहाँ नारंगी रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी, जबकि अमृतपाल सिंह ने भी नारंगी रंग की पगड़ी के साथ सुनहरे रंग की शेरवानी पहनी हुई है. दोनों के लावन फेरे बाबा बकाला के पास गांव जलूखेड़ा में हुए.

कौन हैं Amritpal Singh किरणदीप कौर?

Amritpal Singh wedding pics
Amritpal Singh wedding pics

बता दे अमृतपाल सिंह खालसा की पत्नी किरणदीप कौर यूके बेस्ड एनआरआई प्यारा सिंह की बेटी हैं. वह जालंधर के कुलार गांव की रहने वाली है, लेकिन ब्रिटेन से पंजाब आई थी. फिलहाल अमृतपाल की पत्नी के बारे में इंटरनेट पर सिर्फ यही जानकारियां उपलब्ध हैं.

Amritpal Singh and his wife kirandeep kaur
Amritpal Singh and his wife kirandeep kaur

पंजाब केसरी की एक खबर के अनुसार अमृतपाल सिंह ने शादी के बाद एक ब्यान भी जारी किया था. जिसमे उन्होंने कहा था कि पिछले एक साल से मेरी और किरणदीप की शादी की बात चल रही थी. मैं और किरण  एक दूसरे को काफी पहले से जानते थे. कुछ दिन पहले ही मेरी पत्नी ने अमृतपान किया है और अब शादी के बाद हम पंजाब में ही रहेंगे.

Amritpal Singh
Amritpal Singh

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो किरणदीप कौर और अमृतपाल के आनंद कारज बाबा बकाला के जल्लूपुर खेड़ा में हुए. उनकी शादी की सभी रस्में बेहद सादे तरीके से हुई. उन्होंने गुरु घर में कोई विशेष टैंट या फिर कोई अन्य सजावट नहीं की गई थी. इसके आलावा आनंद कारज के बाद लंगर का प्रबंध गुरु घर में ही किया गया  था.

Please follow and like us:

About Gautam Kumar

Gautam is a passionate Bollywood writer with a deep love and understanding of the bollywood. As a writer, he brings a unique perspective to the entertainment, having had to overcome various challenges to pursue her passion for bollywood. He has an experience of more than 5 years in the field of Bollywood writing