Amritpal Singh: ‘वारिश पंजाब दे’ के प्रमुख अमृतपाल सिंह (Amritpal Singh) को आज (18 मार्च) पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया हैं. उनकी गिरफ्तारी के बाद राज्य में कोई भी हिंसक घटना हो, इसके मद्देनजर रविवार दोपहर तक के लिए इंटरनेट सेवा भी बंद कर दी हैं. इसी बीच अमृतपाल सिंह की शादी की फोटो और उनकी खूबसूरत पत्नी की फोटोज सोशल मीडिया तेजी से वायरल हो रही हैं.
फरवरी 2023 में Amritpal Singh ने की शादी

खालिस्तानी समर्थक अमृतपाल सिंह ने किरणदीप कौर के साथ शादी इसी साल की शुरुआत में शादी की थी. जिसकी तस्वीरें भी इंटरनेट पर खूब वायरल हुई थी. शादी के खास मौके पर दुल्हन किरणदीप ने जहाँ नारंगी रंग की खूबसूरत ड्रेस पहनी हुई थी, जबकि अमृतपाल सिंह ने भी नारंगी रंग की पगड़ी के साथ सुनहरे रंग की शेरवानी पहनी हुई है. दोनों के लावन फेरे बाबा बकाला के पास गांव जलूखेड़ा में हुए.
कौन हैं Amritpal Singh किरणदीप कौर?

बता दे अमृतपाल सिंह खालसा की पत्नी किरणदीप कौर यूके बेस्ड एनआरआई प्यारा सिंह की बेटी हैं. वह जालंधर के कुलार गांव की रहने वाली है, लेकिन ब्रिटेन से पंजाब आई थी. फिलहाल अमृतपाल की पत्नी के बारे में इंटरनेट पर सिर्फ यही जानकारियां उपलब्ध हैं.

पंजाब केसरी की एक खबर के अनुसार अमृतपाल सिंह ने शादी के बाद एक ब्यान भी जारी किया था. जिसमे उन्होंने कहा था कि पिछले एक साल से मेरी और किरणदीप की शादी की बात चल रही थी. मैं और किरण एक दूसरे को काफी पहले से जानते थे. कुछ दिन पहले ही मेरी पत्नी ने अमृतपान किया है और अब शादी के बाद हम पंजाब में ही रहेंगे.

मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो किरणदीप कौर और अमृतपाल के आनंद कारज बाबा बकाला के जल्लूपुर खेड़ा में हुए. उनकी शादी की सभी रस्में बेहद सादे तरीके से हुई. उन्होंने गुरु घर में कोई विशेष टैंट या फिर कोई अन्य सजावट नहीं की गई थी. इसके आलावा आनंद कारज के बाद लंगर का प्रबंध गुरु घर में ही किया गया था.