नीम करोली बाबा : उत्तराखंड के नैनीताल जिले में स्थित नीम करोली बाबा के कैंची धाम में प्रतिदिन हजारों की भीड़ लगी रहती हैं. धाम में आकर लोगों के मन को शांति मिलती हैं. कहा जाता हैं कि करोली बाबा के नियमों पर चलकर लोगों को धन की कोई कमी नहीं होती हैं.
करोली बाबा का कहना था कि अधिक धन होने से कोई भी व्यक्ति अमीर नहीं होता हैं दरअसल लोगों के पास धन से ज्यादा ज्ञान होना चाहिए. उनका ये भी कहना था कि धन का सही तरीके से इस्तेमाल करने और जरूरतमंद की मदद करने वालों के पास कभी भी धन की कोई नहीं होती हैं.

बाबा का कहना था कि जो लोग अपने पैसों का इस्तेमाल सही जगह करते हैं तो उनकी तिजोरी हमेशा भरी रहती हैं. एक दिन जमा धन भी खत्म हो जाता हैं यही कारण हैं कि लोगों को धन सही से खर्च करना आना चाहिए. ऐसे में उसे वापसी प्राप्त करने के लिए हमेशा कोशिश करते रहना चाहिए. ALSO READ: Neem Karoli Baba: इस तरह से करोंगे दर्शन तो धनवान बनने से कोई नहीं रोक सकता, भूल कर भी न करे ये गलती
नीम करोली बाबा की इन बातों पर अमल करें

नीम करोली बाबा का हमेशा से मानना था कि अगर किसी व्यक्ति के करेक्टर, व्यवहार और प्रभु में आस्था के कोष भरे हुए हैं तो व्यक्ति के पास कभी भी पैसों की कमी नहीं आती हैं. इस तरह के व्यक्ति को कभी भी खुद को गरीब नहीं समझना चाहिए. इसके आलावा बाबा का ये भी कहना था कि भौतिक रूप से दिखने वाली चीजें नश्वर हैं. यही व्यक्ति का असली धन हैं.
इसके आलावा नीम करोली बाबा का ये भी कहना था कि जो व्यक्ति अपनी नेक कमाई का एक हिस्सा दान-धर्म काम में खर्च करता हैं. उसे ज़िन्दगी में कभी भी किसी के आगे हाथ फ़ैलाने की जरुरत नहीं पड़ती हैं. ALSO READ: नीम करोली बाबा के धाम की बदल जाएँगी तस्वीर, बनेंगी ये 3 नयी चीज़े