Justin Bieber Net Worth : जस्टिन बीबर एक फेमस पॉप सिंगर्स में से एक हैं। हर कोई इनकी सॉन्ग को सुनना पसंद करता है।इनकी काफी तगड़ी फैन फॉलोइंग है। जस्टिन वीबर बेहद कम वक्त में ही अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बना ली है। चंद दिनो पूर्व सिंगर ने अपने एल्बम सॉन्ग “जस्टिस” के प्रमोशन के लिए दुनियाभर के कई देशों का दौरा करने का घोषणा किया था। पॉप सिंगर जस्टिन बीबर इंडिया का दौरा भी करने वाले थे। लेकिन कुछ समय बाद उन्होंने किसी कारणवश इस दौरे को रोक दिया है। इस बात की खबर मिलने के बाद उनके फैंस काफी नाराज़ हो गए थे। बेहद कम वक्त में पूरी दुनिया में अपनी एक अलग पाचन बनाने वाले सिंगर जस्टिन वीबर । आज किसी परिचय के मोहताज नहीं है, इनकी एल्बम सॉन्ग आते ही तेज़ी से वायरल हो जाती है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कितनी सम्पति के मालिक है जस्टिन बिबर
हर कोई इनके सॉन्ग को सुनना पसंद करता है। अपनी सिंगिंग से सबका दिल जीतने वाले जस्टिन वीबर आज के समय में करोड़ो की संपति के मालिक है। आज हम आपको इस लेख के माध्यम से उनकी कुल संपति के बारे में बताएंगे। इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर आज किसी चीज के मोहताज नहीं है। पूरी दुनिया इनकी दीवानी है,जस्टिन काफी कम वक्त में ही अपनी एक अलग पहचान बना चुके है। हर कई इनके सॉन्ग का दीवाना है। आए दिन उनके सॉन्ग रिलीज होते रहते है। बात करे इनके करियर की तो, इन्हे साल 2007 में सोशल मीडिया प्लेटफार्म यूट्यूब से द्वारा पहचान मिली थी।

जिसके बाद से ही दुनिया भर में वो मशहूर हो गए। अब तक उनके एक सौ पच्चास मिलियन से अधिक एल्बम बिक चुके है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, पॉप सिंगर जस्टिन बीबर की पूरी दौलत 295 मिलियन डॉलर है। ये एक सबसे महंगे सेलिब्रिटी में से एक है। वही ये टूर करने के दौरान लगभग साठ से अस्सी मिलियन डॉलर की जबरदस्त कमाई कर लेते है। वर्ष 2014 में सिंगर बेहद कम उम्र में सबसे अधिक कमाई करने वाले सेलेब्स की लिस्ट में शामिल हो गए थे। इन्होंने काफी कम वक्त में ही अपनी एक अलग पहचान बना ली है।
कई बंगले और महंगी गाडिया है उनके पास
जस्टिन वीबर पूरे साल भर में 23 मिलियन डॉलर अपनी झोली में भरते है। पॉप सिंगर जस्टिन बीबर अपनी वाइफ हैली बाल्डविन के संग आठ मिलियन डॉलर में बनी कीमती घर में रहते है। इनका ये आशियाना दिखने में बेहद खूबसूरत और आकर्षक है। उनका ये घर काफी बड़ा है , जिसमें पांच बड़े बेडरूम और सात बाथरूम हैं। वही इनका यह बंगला अंदर से लेकर बाहर तक दिखने में काफी खूबसूरत और अट्रैक्टिव है। सिंगर के पास कई महंगी गाडियां भी मौजूद है। इंटरनेशनल पॉप सिंगर जस्टिन बीबर के पास नब्बे हजार अमेरिकी डॉलर से कीमती रेंज रोवर कार है।
इसके अलावा उनके कार कलेक्शन में फेरारी एफ 430 है, जिसकी रेट करीब दो लाख यूएक डॉलर है। इतना ही नहीं इनके पास सबसे महंगी गाड़ी लैंबोर्गिनी भी मौजूद है। अन्य कई और महंगी गाड़ियां इनके पास मौजूद है। इन्होंने इस ऊंचाई पर पहुंचने के लिए काफी मेहनत किया है। तब जाकर उन्हे ये शानदार सफलता हाथ लगी है। जहा आज के समय में वो अपनी जिंदगी बेहद शानदार तरीके से व्यतीत करते है।