एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी (Isha Ambani) हाल ही में जुड़वां बच्चों की मां बनी हैं और वह इन दिनों अपने मदरहुड पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं. बता दे ईशा ने साल 2018 में पीरामल ग्रुप के मुखियां आनंद पीरामल से शादी की थी. जोकि देश के सबसे अमीर बिजनेसमैन की सूची में शामिल किए जाते हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम ईशा की 5 सबसे महंगी चीजों के बारे में बात करेंगे.
1) Isha Ambani का 450 करोड़ का घर

शादी के बाद ईशा अंबानी अपने पिता आनंद पीरामल के साथ मुंबई के वर्ली स्थित सी-फेसिंग पांच मंजिला हवेली ‘गुलिटा’ में रहती हैं. उनके घर की कीमत लगभग 450 करोड़ रूपए हैं. बता दे ईशा को ये घर उनके ससुर और आनंद के पिता अजय पीरामल ने गिफ्ट में दिया हैं.
2) Isha Ambani ने शादी में पहना 90 करोड़ का लहंगा
ईशा अंबानी के साल 2018 में आनंद पीरामल से शादी की थी. उनकी ये शादी देश की सबसे महंगी शादी भी मानी जाती हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुकेश अंबानी की लाड़ली ने अपनी शादी के खास मौके पर जो लहंगा पहना था, उसकी कीमत लगभग 90 करोड़ रूपए थी.
3) मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास गार्ड

अंबानी की बेटी ईशा महंगी और लग्जरी गाड़ियों की शौकीन मानी जाती हैं. ईशा के कार कलेक्शन में मर्सिडीज-बेंज एस-क्लास गार्ड जैसी लग्जरी गाडी हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो मुकेश ने ये गाडी साल 2015 में बेटी ईशा के नाम पर खरीदी थी. इसकी कीमत लगभग 10 करोड़ रूपए हैं.
4) बेंटले बेंटायगा कार
देश में ऐसे कुछ ही चुनिन्दा लोग हैं, जिनके पास बेंटले बेंटायगा कार हैं. ईशा अंबानी के गैरीज की 4 करोड़ की कीमत वाली हैं बेंटले भी हैं. ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन के अलावा ये सुपर लग्जरी कार 4.0-लीटर ट्विन-टर्बो V8 इंजन के साथ आती है, जिसकी किसकी मदद से ये 4.5 सेकंड में 0-100 की स्पीड पकड़ सकती है.
5) एस्टन मार्टिन रैपिड कार
एस्टन मार्टिन रैपिड कार भी आनंद पीरामल और ईशा अंबानी के गैरिज की शोभा बढ़ा रही हैं. इंडियन मार्किट में इस लग्जरी कार की कीमत लगभग 3.29 करोड़ रूपए हैं. ईशा की ये सुपरकार 330kmph की गति से चल सकती हैं.