Gautam Adani House : आजकल एक शख्स बहुत चर्चा में है और उनका नाम है गौतम अडानी ,क्योंकि वह हिंदुस्तान के ही नहीं बल्कि विश्व के भी सबसे अमीर आदमियों की लिस्ट में शामिल है. लेकिन कुछ दिनों से उनके शेयरों में काफी गिरावट देखने को मिल रही है, जिससे वह धीरे-धीरे अमीर आदमियों की लिस्ट में से बाहर होते दिखाई दे रहे हैं. कुछ लोगों का कहना है कि अंग्रेज लोग भारत की तरक्की देख कर खुश नहीं है और अडानी को एक साजिश के तहत कमजोर किया जा रहा है. गौतम अडानी की जिंदगी बहुत ही संघर्ष से भरी रही है तो चलिए जानते हैं उनके जीवन के बारे में कुछ बातें.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
गरीबी में कटे दिन गौतम अडानी ने
ऐसा नहीं है कि गौतम अडानी को संपत्ति परिवार से मिली हो ,बल्कि उन्होंने अपना बचपन बहुत ही गरीबी में गुजारा है .गौतम का परिवार बहुत बड़ा था वह सात भाई बहन थे, अपने माता पिता के साथ एक छोटे से कमरे में रहते थे. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो 60 साल की उम्र में गौतम अडानी के पास 137 पॉइंट 4 अरब की संपत्ति है. क्योंकि उन्हें विश्व के सबसे अमीर आदमियों में शामिल करता है.

गौतम अडानी से ऊपर फिलहाल एलन मस्क है ,वह धीरे-धीरे वह उन्हें भी पीछे छोड़ते जा रहे हैं. गौतम अडानी ने कुछ समय पहले ही माइक्रोसॉफ्ट के बिल गेट्स को संपत्ति के मामले में पीछे छोड़ दिया था. गौतम अडानी का जन्म अहमदाबाद के एक छोटे से शहर में हुआ था, और उनका जन्म 24 जून 1962 को हुआ. गौतम अडानी ने शिक्षा तो आम आदमी की तरह ही ग्रहण की पहले वह स्कूल में पढ़े उसके बाद उन्होंने कॉमर्स ज्वाइन किया लेकिन सेकंड ईयर में उन्होंने पढ़ाई छोड़ दी.
गौतम अडानी का घर है शानदार
गौतम अडानी के पिताजी कपड़ों का व्यापार करते थे, लेकिन जैसे-जैसे परिवार बढ़ता गया और रोजी-रोटी की खोज में पलायन कर गए. गौतम अडानी को पिताजी का काम पसंद नहीं आता था इसलिए वह 17 साल की उम्र में अपना घर छोड़कर मुंबई आ गए ,और यहां एक हीरा व्यापारी के नौकरी करने लगे और धीरे-धीरे इन्होंने वह काम छोड़कर हीरे की ब्रोकर का काम शुरू कर दिया.
Gautam Adani Net Worth: कितनी सम्पति के मालिक है गौतम अडानी
गौतम अडानी के पास एक घर नहीं है बल्कि कई सारे घर हैं, उनका एक घर तो अहमदाबाद में है और दूसरा घर दिल्ली में है दिल्ली वाला घर उनका बहुत महंगे इलाके में हैं .और बहुत शानदार तरीके से बनाया हुआ है इस घर में दुनिया की सब सुख सुविधाएं मौजूद है. गौतम अडानी के दिल्ली वाले घर की कीमत बहुत ज्यादा है, इनका दिल्ली वाला घर 25000 स्क्वायर फुट में फैला हुआ है. और अदानी ग्रुप में इस घर को खरीदने के लिए 400 करोड रुपए का भुगतान किया था.

गौतम अडानी का अहमदाबाद वाला घर भी बहुत शानदार है, वैसे तो यह एक हलचल वाली सड़क के पास स्थित है. लेकिन इनके घर के आस-पास बहुत शांति रहती है क्योंकि इनके घर के पास बहुत सारे पेड़ पौधे लगे हुए हैं. वैसे अडानी अपने पत्नी और अपने बच्चों के साथ अहमदाबाद वाले घर में ही रहते हैं, क्योंकि इस घर से उनके बचपन की भी काफी यादें जुड़ी हुई है. और इस घर में बहुत बड़ा बगीचा भी है क्योंकि मन को एक शांति प्रदान करता है.