Gangotri Dham: देश में चैत्र नवरात्रे की धूम हैं, देश के सभी मंदिरों को काफी सजाया गया हैं. इसी बीच गंगोत्री धाम का कपाट खुलने की तारीख का ऐलान भी कर दिया गया हैं. श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए अगले महीनें 22 अप्रैल को कपाट खोल दिए जाएंगे. इससे पहले हमेशा की तरह 21 अप्रैल को मां गंगा की भोग मूर्ति गंगोत्री के लिए प्रस्थान करेगी.
बता गंगोत्री (Gangotri Dham ) के आलावा यमुनोत्री धाम के कपाट भी 22 अप्रैल को ही खोल दिए जाएंगे. बताया जा रहा हैं कि इसका शुभ मुहूर्त यमुना जयंती के दिन तय होगा. श्रद्धालुओं के लिए एक सबसे अहम बात ये हैं कि इस बार धामों में दर्शन के लिए रजिस्ट्रेशन करना अनिवार्य होगा.
22 अप्रैल से शुरू होगी चार धाम यात्रा

साल 2023 की चार धाम यात्रा 22 अप्रैल से होगी. प्रभु के दर्शन करने वाले किसी भी श्रद्धालु को कोई असुविधा न हो. इसके लिए सरकार ने अभी से तैयारियां शुरू कर दी हैं . माना ये भी जा रहा हैं कि इस बार चार धाम पर आने वाले श्रद्धालुओं के नंबर का एक नया रिकॉर्ड कायम होगा.
श्रद्धालु घर बैठे देख सकेंगे Gangotri Dham की आरती

पर्यटन विभाग प्रसाद योजना ने इस बार मंदिर में कैमरे लगाने का फैसला किया हैं. जिससे श्रद्धालु अपने घर बैठकर भी गंगोत्री धाम की आरती देख पाएंगे. बताया जा रहा हैं कि पर्यटन विभाग प्रसाद योजना की अधिकारिक वेबसाइट से आरती का लाइव टेलीकास्ट होगा.
बता मोदी सरकार की प्रसाद योजना के अंतर्गत चारों धामों में सौंदर्यीकरण सहित कई महत्वपूर्ण काम किए जा रहे हैं. इसी के अंतर्गत सभी चारों धामों में पर्यटन विभाग द्वारा बेहद हाई लेवल के कैमरे लगाये जाने की योजना हैं. जिससे धामों में होने वाली आरती व अन्य धार्मिक अनुष्ठान को श्रद्धालु अपने घर पर बैठकर देख सकें, हालाँकि सबसे पहले इसी शुरुआत गंगोत्री धाम से होगी और फिर धीरे-धीरे चारों धामों में इसे लागू किया जाएगा.