जितना खुमार क्रिकेट देखने को लेकर लोगो के ऊपर छाया रहता है। उससे भी कही ज्यादा लोग फुटबॉल देखना पसंद करते है । जहा इस बार फुटबाल टूर्नामेंट फीफा वर्ल्ड कप 2022 जो कि इस बार कतर में हो रहा था। और इसी के साथ दुनिया को अर्जेंटीना के रुप में न्यू फुटबॉल चैंपियन भी मिल गया है। जहा सभी फुटबॉल प्रेमी फाइनल मुकाबला भी देखे। इस बार के फीफा वर्ल्ड कप ने कई पुराने रिकॉर्ड भी तोड़े। और फिर से एक बार नया रिकार्ड बना जिसने बीते 25 साल के रिकॉर्ड को तोड़कर रख दिया। जी हाँ, इस बार गुगल सर्च पर सबसे अधिक ट्रैफिक मिला है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
25 साल पहले बना था ये रिकॉर्ड
मतलब पिछले 25 वर्ष के गूगल सर्च का रिकॉर्ड धाराशाही हो गया। 18 दिसंबर की रात अर्जेंटीना टीम ने फ्रांस टीम से हुई मुकाबले के बाद उन्हे पेनल्टी शूटआउट में 4 – 2 से मात दी। और इसी के साथ अर्जेंटीना टीम को जीत हासिल हुई । वही बात करे गूगल सर्च की तो यह पूरे 25 साल का रिकॉर्ड तोड़ दिया। गुगल के सीईओ के अनुसार, फीफा वर्ल्ड कप से जुड़ी सर्च ने 18 दिसंबर को 25 वर्ष के सारे रिकॉर्ड धाराशाही कर दिए।

सीईओ सुंदर पिचाई ने बताया कि, ऐसा लग रहा था की पूरी दुनिया सिर्फ एक ही चीज खोज रही हो। यह सर्च ट्रैफिक पच्चीस साल में फीफा वर्ल्ड कप के दौरान सबसे अधिक थी। वही उन्होंने ट्वीट कर इस खेल की प्रशंसा करते हुए बताया कि, अर्जेंटिना और फ्रांस टीम ने काफी बेहतरीन गेम खेला। मेस्सी से ज्यादा इसका कोई हकदार नहीं है। यह अभी तक के सबसे महान गेम है। जैसा की आप सब जानते है जब भी कुछ सर्च करना होता या फिर कुछ भी जानना होता।
रामायण बनाने वाले रामानंद सागर की बहु पर होगा सबको गर्व
तो सबसे पहले आप गुगल पर सर्च करते है। जहा कोई भी जानकारी आसानी से प्राप्त हो जाती है। वही गुगल पर हर दिन लगभग 8.5 अरब चीजें सर्च की जाती हैं । परंतु 18 दिसंबर को पूरी दुनिया सबसे बड़े आयोजनों में से एक फीफा वर्ल्ड कप के फाइनल मुकाबले की सर्च कर रही थी। इस बात की जानकारी गूगल के सीईओ सुंदर पिचाई ने खुद ट्वीट कर बताया। उन्होंने बताया कि इस आयोजन के बाद बीते 25 वर्ष का रिकॉर्ड धाराशाही हो गया है।