कई बार किस्मत ऐसा खेल खेलती हैं, जिस पर किसी को भी यकीन करना मुश्किल हो जाता हैं. सोशल मीडिया पर किस्मत पलटने के कई किस्से सुनने को मिल जाएगे. इन दिनों भी इंटरनेट में एक बेहद मजेदार कहानी वायरल हो रही हैं. दरअसल एक शख्स के गैरेज में कई वर्षों से बेशकीमती चीज रखी थी लेकिन उसे पता ही नहीं था और जब उसे इसके बारे में पता चला तो खुद उसके ही होश उड़ गए.
एक शख्स के पुराने गैरेज में लगभग 50 सालों से एक सुपर रेयर विंटेज कार धूल फांक रही थी. लेकिन अब इस कार की नीलामी होने वाली और इस सिर्फ एक कार से उस शख्स की किस्मत पलटने वाली हैं. बता दे ये एक लिमिटेड एडिशन की कार हैं और वर्तमान में मार्किट में इसके कई ख़रीददार हैं, जो मोटी से मोटी कीमत देकर इस कार को खरीदने को तैयार हैं.
50 साल से गैरेज में खड़ी थी ये कार

खबर में ये भी दावा किया जा रहा हैं कि जल्द ही उस बेशकीमती कार को नीलामी के लिए उतारा जाएगा. बता दे जो कार पिछले लगभग 50 वर्षों से गैरेज में बंद थी और अपने दौर की सबसे तेज चलने वाली कार हुआ करती थी. इसका नाम Facel Vega HK 500 है. इस गाडी की एक दिलचस्प बात ये भी हैं कि इसे सीधे हाथ से चलाया जाता है और इसके केवल 96 मॉडल बनाए गए थे.
ALSO READ: 5 रुपए का पुराना नोट आपको दिला सकता है 2 लाख रुपए

इस गाडी को लेकर ये भी दावा किया जा रहा हैं कि इस कार के बाए हाथ कार्स मॉडल की कीमत लगभग 61 लाख रुपए है. लेकिन गैरेज से मिली कार राइट हैंड मॉडल है, ऐसे में इसकी कीमत और भी ज्यादा मानी जा रहा हैं. बताया जा रहा हैं कि नीलामी में एक गाड़ी को लगभग 3 करोड़ की कीमत मिल सकती हैं.
इस बेहद रेयर मॉडल को साल 1964 में बाजार में लॉन्च किया गया था. लेकिन बीतें कई सालों से ये गाड़ी गैरेज में खड़ी धूल फांक रही थी.