Maruti Jimny : महिंद्रा थार लाइफस्टाइल एसयूवी सेगमेंट में लंबे समय से राज कर रही हैं लेकिन अब मारुति सुजुकी ने 5-डोर जिम्नी पेश करके महिंद्रा के लिए मुश्किलें पैदा कर दी. दरअसल मारुति जिम्नी को लेकर ग्राहक काफी उत्साहित नजर आ रहे हैं. अब तक इस इस गाडी की 23 हजार से अधिक बुकिंग हो चुकी हैं और ये लगातार बढ़ भी रही हैं.
मारुति जिम्नी के बढ़ते क्रेज को देखकर महिंद्रा ये बात समझ चुकी हैं कि जिम्नी उनकी थार के लिए कड़ी चुनौती हो सकते हैं ऐसे में कंपनी ने इससे पार पाने के लिए एक नई योजना बना डाली हैं.
महिंद्रा को लेकर मीडिया में खबरें आनी शुरू हो गई हैं कि महिंद्रा जल्द ही थार 4×4 का नया बेस वेरियंट लॉन्च कर सकती हैं. सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इसे AX(O) के नीचे रखा जाएगा. दरअसल इसमें महिंद्रा थार 4×4 AX(O) की तुलना में कुछ फीचर्स भी कम किए जा सकते हैं.

दावा किया जा रहा हैं कि यह मॉडल 2 इंजन ऑप्शन- 2.2L डीजल और 2.0L टर्बो पेट्रोल में पेश किया जा सकता है. इसके नए एंट्री-लेवल 4WD वेरिएंट को AX AC नाम दिया जा सकता है. ऐसे में कहा जा रहा हैं कि इसकी कीमत 4×4 के बेस मॉडल से भी कम हो सकती हैं. ALSO READ : महिंद्रा की इस नयी स्कार्पियो के आगे फोर्चुनर और थार जैसे गाडी भी पानी मांगेंगी
बता दे वर्तमान में महिंद्रा थार लाइन-अप को 2 ट्रिम लेवल- AX(O) और LX में बेचा जाता है. इसमें ग्राहकों को 2 डीजल इंजन और एक पेट्रोल इंजन का विकल्प मिलता है. इसमें 4×4 के साथ ही RWD का विकल्प भी मिलता है.
महिंद्रा ने कुछ समय पहले ही अपने थार के RWD को लॉन्च किया था. कंपनी ने महिंद्रा थार आरडब्लूडी की कीमत 9.99 लाख रुपए से 13.49 लाख रुपए तक जाती है जबकि महिंद्रा थार 4×4 की कीमत 13.59 लाख रुपए से 16.49 लाख रुपए के बीच हैं.
Maruti Jimny को लेकर क्रेजी दिख रहे हैं ग्राहक

मारुति जिम्नी को जनवरी 2023 के ऑटो एक्सपो में पेश किया गया था. इसके बाद तुरंत बाद इसकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई थी. बताया ये जा रहा हैं कि अब तक इसकी 23500 से ज्यादा बुकिंग की जा चुकी हैं. माना ये जा रहा हैं कि इसकी कीमत लगभग 10 लाख रूपए के करीब होगी. ये जबरदस्त गाड़ी लॉन्च कब होगी, इसे लेकर अभी तक मारुति की तरफ को कोई भी डेट सामने नहीं आई हैं. ALSO READ : महिंद्रा की नयी बोलेरो के आगे थार भी कुछ नहीं ,देखे फोटो