Breaking News
Armaan malik youtuber wife
Armaan malik youtuber wife

यू ट्यूबर अरमान मालिक के ऊपर आई मुसीबत ,पत्नी हुई हॉस्पिटल में भर्ती ये है कारण

Armaan malik youtuber wife : दोस्तों आजकल यूट्यूब एक बहुत बड़ी कमाई का साधन बन गया है और यूट्यूब पर काफी चैनल भी आ गए हैं, कुछ चैनल तो घूमने फिरने वालों ने बनाए तो कुछ चैनल ऐसे हैं जिसमें वह समाज की अजीब चीजें दिखाते हैं. ऐसा ही एक यूट्यूब जो चैनल है अरमान मलिक का जो जो कि पिछले काफी दिनों से काफी मशहूर हो रहा है ,लेकिन अब अब अरमान मलिक के परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. तो चलिए जानते हैं कि उनके साथ क्या दिक्कत आ रही है.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

 

अरमान मलिक के घर हुई चोरी

दोस्तों जैसा आपको पता है अरमान मलिक में दो-दो शादियां की ,और वह दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर पर रहते हैं ,पिछले दिनों उनकी दोनों पत्नियों के साथ प्रेग्नेंट हो गई थी, अब उनके साथ एक परेशानी आ गई है क्योंकि पहले तो उनके घर में चोरी हुई और उसके बाद उनकी जो पत्नी है पायल मिली वह अस्पताल में भर्ती हो गई,

Farmani Naaz Controversy: फ़रमानी नाज़ पर केस करने को तयार असली शिव शम्भू के मालिक

arman

जो अरमान मलिक की सारी वीडियो देखते हैं उन्हें यह पता है कि अरमान मलिक की जो पत्नी है जिसका नाम पायल मलिक है, उन्हें प्रेगनेंसी से संबंधित कुछ परेशानी पहले भी आई थी. और अब भी आ रही है जिसके कारण वह हॉस्पिटल में भर्ती हो गई है, हुआ यह कि अरमान मलिक अपनी बहन और दूसरी पत्नी के साथ कोमल ठकराल की शादी में गए थे. और वह इस शादी में अपनी फॉर्च्यूनर गाड़ी से गए थे, लेकिन जब वह बाहर आकर अपनी गाड़ी कहने लगे तो गाड़ी वहां नहीं मिली यानी कि वह चोरी हो गई.

 

चोरों ने सिर्फ गाड़ी नहीं चुराई बल्कि, बाकी जो दो और गाड़ियां उनकी थी उनके शीशे तोड़कर उनके अंदर पड़ा कीमती सामान लैपटॉप लेकर रफूचक्कर हो गए. अरमान मलिक और उनकी पत्नियों का कहना है ,कि यह जो घटना हमारे साथ हुई है यह किसी ने जानबूझकर हमारे साथ की है.

दोनों पत्नियां हैं प्रेग्नेंट

अरमान मलिक की दोनों पत्नियां कृतिका और पायल एक सा प्रेग्नेंट है और जो यह घटना उनके साथ हुई है, उसके कारण उनको बहुत ज्यादा मानसिक तनाव हो गया है. तनाव के कारण ही पायल मलिक हॉस्पिटल में भर्ती होना पड़ा क्योंकि प्रेगनेंसी में किसी भी प्रकार का तनाव बहुत ही ज्यादा खतरनाक होता है. पायल के हॉस्पिटल में भर्ती होने के कारण अरमान मलिक की काफी परेशान है, और उनके साथ-साथ उनका सारा परिवार भी बहुत ज्यादा परेशान हो गया है.

साउथ के एक्टर रामचरण ने जीता दिल ,सेना के जवानों को खिलाया खाना और लगाया लंगर

malik

ऐसे में उनके फैंस उनके लिए प्रार्थना कर रहे हैं कि पायल जल्दी से ठीक हो कर घर आ जाए ,और उन दोनों की प्रेगनेंसी में किसी प्रकार की दिक्कत ना आए और उनके बच्चे सही सलामत आ जाएं.

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.