भारत और पाकिस्तान सहित एशिया के कुछ ऐसे देश हैं जो बढती जनसंख्या से काफी परेशान हैं. लेकिन आपको जानकर हैरानी होगी कि दुनिया में ऐसे भी कई देश हैं जिनकी जनसंख्या लगातार घट रही हैं जोकि चिंता का विषय बनता जा रहा हैं. दक्षिण कोरिया और जापान देश ही देश हैं जहां आबादी लगातार गिरती जा रही हैं. यहाँ तक कि इन देशों में स्थिति ऐसी आ गई हैं कि सरकार अब वहां बच्चें पैसा करने पर पैसे दे रहे हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो पिछले 12 सालों से लगातार जापान की जनसंख्या घट रही हैं. इसके आलावा दक्षिण कोरिया में जन्मदर वर्तमान में सबसे कम हैं. दक्षिण कोरिया में साल 2022 से बच्चें पैदा करने वाली मां को 1.2 लाख रूपए दे रही हैं.
दक्षिण कोरिया में बच्चें के पालन-पोषण के लिए हर महीनें पैसे दे रही हैं सरकार

देश में लगातार घटती जनसंख्या से परेशान दक्षिण कोरिया की सरकार एक साल के बच्चें की पालन-पोषण के लिए हर महीनें 528 डॉलर दे रही हैं जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 43327 के बराबर हैं. इसके बाद 2 साल की उम्र होने तक सरकार बच्चें को हर महीनें 264 रूपए देती हैं. कहा जा रहा हैं कि 2024 में सरकार इसमें बढ़ोतरी कर सकती हैं.
ALSO READ: बच्चे के पैदा होते ही हुआ पत्नी का निधन अब पिता बच्चे को गोद में लेकर जाते है पढाने

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दक्षिण कोरिया सरकार 2024 में एक साल के बच्चें को मिलने वाले पैसों को 528 डॉलर से बढ़ाकर 755 डॉलर कर देगी जबकि 2 साल के बच्चें को 264 डॉलर की जगह 377 डॉलर दिए जाएंगे.
सरकार देश की आबादी बढ़ाने के लिए लगातार प्रयास कर रही हैं. इसके तरह माता-पिता अपने बच्चों के लिए खिलौने भी किराए पर भी ले सकते हैं. इसके आलावा सरकार गर्भवती महिलाओं के लिए चिकित्सा, बांझपन का ईलाज और बेबीसिटिंग की व्यवस्था भी दे रही हैं. दक्षिण कोरिया के शहर बुसान में 3 या 3 से ज्यादा बच्चे पैदा करने पर वहां से स्थानीय सरकार 377 डॉलर (30,943 रुपए) दे रही थी. जिसके अब बढाकर 7552 डॉलर कर दिया हैं जोकि इंडियन करेंसी में लगभग 6 लाख से ज्यादा हैं.