Breaking News
4000 rs to young person

सरकार की इस योजना के आपको मिल सकते है 4000 रुपये क्या है इसके पीछे की सच्चाई

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

दोस्तों जैसा कि आप जानते ही है बीते कई सालो से मोदी सरकार जनता के लिए तरह तरह की स्कीमे लेकर आई है. इनमे से ऐसी कई योजनायें है जिनका लाभ लाखो लोगो को मिल रहा है. वहीँ अब सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसके तहत कहा गया है कि सरकार अब युवावर्ग को 4000 रूपये देने वाली है. ये राशि आपको कब और कैसे मिलेगी इसके लिए आपको पूरी खबर सही ढंग से पढने की जरूरत है. इस योजना के लिए कई लोग अप्लाई कर चुके है क्या आप भी उनमे से एक तो नही है ? इससे पहले पूरी सच्चाई हम आपको बता देते है आखिर क्या है ये योजना ?

आपने किया अप्लाई ?

सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ सच और झूठ दोनों तरह की बाते बहुत ही कम समय में वायरल हो जाती है. ऐसे में यहाँ एक पोस्ट भी तेजी से वायरल हुई जिसके तहत केंद्र सरकार ने युवावर्ग के लिए एक योजना शुरू की है. इस योजना के तहत हर युवावर्ग को 4 हजार की राशि प्रदान की जाएगी. लेकिन जब इस पोस्ट का पता लगाया गया तो सच्चाई कुछ और ही निकली.

Also Readअब आप भी बिना 1 रुपया खर्च किये छत पर लगवा सकते है सोलर पैनल ,ऐसे करे आवेदन

pib

इस पोस्ट का पता PIB ने लगाया और उन्होंने इससे जुडी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट PIB फैक्ट चैक पर शेयर की है. जिसमे उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के अंतर्गत युवाओं को 4000 की मदद मिलेगी. जबकि PIB ने ये बात भी क्लियर कर दी जो खबर सोशल मिडिया पर वायरल हुई है वो फेक है.

PIB ने स्कीम से जुडी दी जानकारी

PIB ने ट्विटर पर लोगो से अपील की है कि ऐसी फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करे. लोगो को इस तरह के सभी वायरल हो रहे मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है. जिन लोगो के पास इस तरह के फर्जी मैसेज पहुँचते है वे उन्हें आगे दुसरो को फोरवर्ड न करे. इसके साथ ही PIB का ये भी कहना है कि लोग ऐसी फर्जी पोस्ट पढकर खुद के साथ अपने पैसो को भी खतरे में डाल देते है.

pib1

उन्होंने ये भी कहा है अगर किसी के पास इस तरह का कोई मैसेज आता है तो वे उसकी सच्चाई पता लगाने के लिए फैक्ट चैक करा सकते है. जिसके लिए आपको https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना पड़ेगा. अगर कोई यहाँ नही विजिट कर सकता तो वे उन्हें डायरेक्ट व्हाटसएप या मेल भी कर सकता है. इनका नम्बर है +918799711259 और मेल id है – [email protected] .

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे