दोस्तों जैसा कि आप जानते ही है बीते कई सालो से मोदी सरकार जनता के लिए तरह तरह की स्कीमे लेकर आई है. इनमे से ऐसी कई योजनायें है जिनका लाभ लाखो लोगो को मिल रहा है. वहीँ अब सोशल मीडिया पर एक खबर तेजी से वायरल हो रही है. जिसके तहत कहा गया है कि सरकार अब युवावर्ग को 4000 रूपये देने वाली है. ये राशि आपको कब और कैसे मिलेगी इसके लिए आपको पूरी खबर सही ढंग से पढने की जरूरत है. इस योजना के लिए कई लोग अप्लाई कर चुके है क्या आप भी उनमे से एक तो नही है ? इससे पहले पूरी सच्चाई हम आपको बता देते है आखिर क्या है ये योजना ?
आपने किया अप्लाई ?
सोशल मीडिया एक ऐसा प्लेटफार्म है जहाँ सच और झूठ दोनों तरह की बाते बहुत ही कम समय में वायरल हो जाती है. ऐसे में यहाँ एक पोस्ट भी तेजी से वायरल हुई जिसके तहत केंद्र सरकार ने युवावर्ग के लिए एक योजना शुरू की है. इस योजना के तहत हर युवावर्ग को 4 हजार की राशि प्रदान की जाएगी. लेकिन जब इस पोस्ट का पता लगाया गया तो सच्चाई कुछ और ही निकली.
Also Read : अब आप भी बिना 1 रुपया खर्च किये छत पर लगवा सकते है सोलर पैनल ,ऐसे करे आवेदन

इस पोस्ट का पता PIB ने लगाया और उन्होंने इससे जुडी जानकारी अपने ट्विटर हैंडल अकाउंट PIB फैक्ट चैक पर शेयर की है. जिसमे उन्होंने दावा किया कि प्रधानमंत्री रामबाण सुरक्षा योजना के अंतर्गत युवाओं को 4000 की मदद मिलेगी. जबकि PIB ने ये बात भी क्लियर कर दी जो खबर सोशल मिडिया पर वायरल हुई है वो फेक है.
PIB ने स्कीम से जुडी दी जानकारी
PIB ने ट्विटर पर लोगो से अपील की है कि ऐसी फर्जी वेबसाइट पर अपनी निजी जानकारी शेयर न करे. लोगो को इस तरह के सभी वायरल हो रहे मैसेज से सावधान रहने की जरूरत है. जिन लोगो के पास इस तरह के फर्जी मैसेज पहुँचते है वे उन्हें आगे दुसरो को फोरवर्ड न करे. इसके साथ ही PIB का ये भी कहना है कि लोग ऐसी फर्जी पोस्ट पढकर खुद के साथ अपने पैसो को भी खतरे में डाल देते है.
उन्होंने ये भी कहा है अगर किसी के पास इस तरह का कोई मैसेज आता है तो वे उसकी सच्चाई पता लगाने के लिए फैक्ट चैक करा सकते है. जिसके लिए आपको https://factcheck.pib.gov.in/ पर विजिट करना पड़ेगा. अगर कोई यहाँ नही विजिट कर सकता तो वे उन्हें डायरेक्ट व्हाटसएप या मेल भी कर सकता है. इनका नम्बर है +918799711259 और मेल id है – [email protected] .