सालों से भाइयों द्वारा बहन का मायरा भरने की परंपरा हैं. जब भी मायरा भरने की बात आती हैं तो नागौर जिले का नाम सबसे पहले जुबां पर आता हैं. लेकिन अब नागौर जिले द्वारा मायरा भरने का रिकॉर्ड टूट गया हैं. कुछ दिनों पहले खींवसर तहसील के ढीगसरा गाँव के निवासी 4 भाइयों ने अपनी बहन का 8 करोड़ और 31 लाख रूपए का मायरा भरकर सभी के होश उड़ा दिए हैं.

इससे पहले नागौर के एक भाई अपनी बहन के लिये डॉलर से सजी चुनरी सहित 3 करोड़ का मायरा भरा था. लेकिन मेहरिया परिवार के भागीरथ, अर्जुन, उम्मेद और प्रह्लाद ने अपनी बहन भंवरी का 8 करोड़ का भात भरा हैं.
बताया जाता हैं कि पुराने समय से नागौर की जायल तहसील मायरा भरने के लिए मशहूर हैं. बुरड़ी गांव के निवासी भंवरलाल चौधरी ने अपनी बहन का 3 करोड़ 21 लाख का मायरा भरा. इसके आलावा वह डॉलर से सजी चुनरी भी अपनी बहन के लिए लाया था. लेकिन अब मेहरिया परिवार ने ये रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया हैं.
4 भाइयों ने भरा 8 करोड़ का मायरा

मायरा में मेहरिया परिवार के 4 भाईयों ने 2 करोड़ 21 लाख रूपए कैश, 71 लाख की कीमत वाला एक किलो और 105 ग्राम सोना और 9 लाख 80 हजार की 14 किलो चांदी के आलावा पूरे गाँव में 800 चांदी के सिक्के बांटे.
इतना ही नहीं भाइयों ने अपनी लाड़ली बहन के लिए 4 करोड़ 42 लाख की 100 बीघा जमीन और गुढ़ा भगवान दास में 50 लाख का प्लॉट, गुढ़ा भगवान दास में एक बीघा जमीन को 7 लाख रूपए की कीमत वाली ट्रैक्टर ट्रॉली गेहूं से भरी भी मायरे में दी.
देश के सबसे चर्चित मायरा नागौर के रायधनु गांव के निवासी गणेश जी पुत्र श्री लक्ष्मण जी गोदारा की पत्नी भंवरी देवी का भरा गया हैं. इस मायरे की खास बात ये रही कि मायरा भरने के दौरान भाई ढ़ीगसरा गांव से लेकर रायधनु गांव तक बैलो को भी साथ लेकर गए थें.
नागौर के खींवसर में 8 करोड़ का मायरा
2.31 करोड़ नकद
1.25 किलो सोना
14 किलो चांदी।
1 ट्रेक्टर-ट्रॉली
101 बीघा जमीन https://t.co/Kq2NMu57gx— MANOJ SHARMA/ मनोज शर्मा (@manojpehul) March 26, 2023