Breaking News
Marina Balmasheva
Marina Balmasheva

19 साल के बेटे ने की माँ से ही शादी,और फिर कर दिया उसको प्रेग्नेंट

आज के समय कब क्या हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता जमाना ऐसा है, कि यहां पर रिश्ते तार-तार हो रहे हैं .आए दिन ऐसी खबर मिलती है जिसे सुनकर आदमी यह कहने पर तैयार हो जाता है घोर कलयुग है. जब हम अखबार पढ़ते हैं तो यह खबर सुनते हैं कि  मां ने अपने बेटे से शादी कर ली . कहीं दादी ने अपने पोते से शादी कर ली यानी कि रिश्तो की कोई अहमियत नहीं रही. ऐसा ही एक मामला हमारे सामने भी आया है जहां सोशल मीडिया एक्सपर्ट औरत ने अपने 19 साल के लड़के से ही शादी कर ली.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

 

पति को देती रही धोखा

मामला हमारे यहां का तो नहीं है लेकिन यह मामला रूस का है, जहां पर एक 19 साल के सौतेले बेटे ने अपनी मां से शादी कर ली .यह औरत पीठ पीछे अपने पति को धोखा देती रही, और तलाक लेने से पहले ही उसने एक बच्ची को जन्म भी दे दिया था. पति को इस मामले का आज तक भी पता नहीं चला.

mariya

यह मामला रूस का है जहां पर मरीना नाम की औरत ने दूसरी शादी की थी और उनकी शादी आज से 16 साल पहले यानी कि 2007 में हुई थी. उस समय उसके दूसरे पति का बेटा सिर्फ 7 साल का था, धीरे-धीरे वह बड़ा होता गया जब उसका सौतेला बेटा यूनिवर्सिटी से वापस आता है तो मैं उसके साथ छेड़खानी करती. लड़का भी धीरे-धीरे अपनी मां के प्रति आकर्षित होने लगा और फिर उन्हें आपस में संबंध बन गए.

 

सोशल मीडिया पर काफी फैन है मरिया के

मरिया जोकि इंस्टाग्राम पर काफी मशहूर है वह अपने जीवन की सभी बातें सोशल मीडिया पर शेयर करती. है थोड़े दिन पहले उन्होंने यह खबर शेयर की उन्होंने अपने बेटे से शादी करती है. जिसे सुनकर उसके फेंस काफी चौक गए उनकी 2 साल की बेटी भी है उसके बाद भी मरिया प्रेग्नेंट हुई लेकिन उसकी खबर आज तक नहीं मिली.

 

उधर लड़के के पिता का आरोप है कि उसकी मां ने उसके बेटे को अपने जाल में फंसा लिया ,मरिया के पति की उम्र 47 साल की है. और उनकी 37 साल की है जबकि अपने सौतेले बेटे की उम्र 23 साल बताती है. जिसने भी यह खबर सुनी उसकी मां को भला बुरा कह रहे हैं क्योंकि उन्हें रिश्तो को तार-तार कर दिया.

About The Bhartiya TV

The Bhartiya Tv Team is currently working with thebhartiytv as a writer. Bhartiya tv team have more than 5 year experience in this field. Our motive provide good and best news to you.