Breaking News
Yogi adityanath biography
Yogi adityanath biography

योगी अदियानाथ के गाव के घर की तस्वीर जिसने देखी वो खुश हो गया

Yogi adityanath biography : देश में कुछ शक्तिशाली आदमियों की बात करते हैं तो उसमें सबसे पहले नाम आता है नरेंद्र मोदी, और उसके बाद जो दूसरा नाम आता है वह है योगी आदित्यनाथ. यह बहुत ही साधारण परिवार से आए हैं, उत्तर प्रदेश में आज तक कभी विकास नहीं हुआ था लेकिन जब से यह उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री बने हैं तब से उत्तर प्रदेश के पहचान विश्व पटल पर हो गई है. इनके जीवन के बारे में बहुत ही कम लोग जानते हैं आज के इस लेख में हम इनके बारे में विस्तार से बताएंगे.

 

नाथ संप्रदाय से ताल्लुक है योगी आदित्यनाथ का

अभी कुछ दिन पहले जब उत्तर प्रदेश में चुनाव हुए थे, तो योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में बीजेपी सरकार ने प्रचंड बहुमत प्राप्त किया था. और जो विकास योगी आदित्यनाथ जी कर रहे हैं ,उसको देखकर लोग यह कह रहे हैं कि अगली बार भी योगी जी ही आएंगे.

yogi

जो सड़कें पहले उत्तर प्रदेश में टूटी हुई थी, वह सड़कें अब ऐसी लगती है जैसे कोई फर्श डाला हो. योगी जी ने उत्तर प्रदेश में क्राइम को बिल्कुल ही खत्म कर दिया है, और जो अब पहले बदमाशी करते थे वो योगी जी का नाम सुनकर ही थरथर कांपते हैं.

 

साधारण परिवार से आए हैं योगी जी

योगी आदित्यनाथ का जन्म 5 जून 1972 को उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल में हुआ, और इनका बचपन का नाम था अजय बिष्ट था . इनके पिताजी एक सभ्य आदमी थे और फॉरेस्ट में गार्ड थे. योगी जी 6 बहन भाई हैं जिसमें से तीन भाई और तीन बनी है योगी जी का नंबर इनमें से पांचवा है.

yog

योगी जी का आप पहला नाम तो जानते ही हैं अजय था, लेकिन नाथ संप्रदाय में जब इन्हें गुरुजी ने दीक्षा दी तो इनका नाम योगी आदित्यनाथ हो गया. यह गोरखपुर के अखाड़े को संभालते थे ,और सबसे पहले इन्होंने गोरखपुर से ही चुनाव लड़ा. जहां इन्हें प्रचंड बहुमत मिला इन्होंने गोरखपुर के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी. हर मजहब के लोग इन्हें अपना मानते हैं और यह भी किसी से कोई भेदभाव नहीं करते. योगी  जी सादा जीवन जीने में विश्वास रखते हैं और इन्हें पशु पालना भी बहुत अच्छा लगता है और पशुओं में यह गौ माता की काफी पूजा करते हैं.

sansad

Please follow and like us:

About The Bhartiya TV

The Bhartiya Tv Team is currently working with thebhartiytv as a writer. Bhartiya tv team have more than 5 year experience in this field. Our motive provide good and best news to you.