Raghav Chadha Net Worth : आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लाइमलाइट में हैं. दरअसल कुछ दिनों पहले राघव बॉलीवुड अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा के साथ दिखाई दिए थे. जिसके बाद से मीडिया में इस बात की चर्चा काफी हो रही हैं कि दोनों जल्द ही शादी के बंधन में बंधने वाले हैं.
पेशे के सीए राघव चड्ढा वर्तमान में आम आदमी पार्टी मनोनीत राज्यसभा सांसद हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम राघव की नेट वर्थ के बारे में जानेगे.
राघव चड्ढा की नेट वर्थ (Raghav Chadha Net Worth)

राज्यसभा नामांकन के दौरान राघव चड्ढा ने अपनी संपत्ति के ब्यौरा दिया था. हलफनामे के अनुसार उनके पास 36,99,471 रूपए की चल संपत्ति हैं जबकि कैश इन हैंड 30000 रूपए थे. एक बेहद हैरानी वाली बात ये हैं कि राघव के नाम कोई भी घर या जमीन नहीं हैं.
राघव ने चुनावी हलफनामें में बताया कि उनके पास एक 2019 मॉडल मारुति स्विफ्ट डिजायर कार हैं, जिसकी कीमत लगभग 132000 रूपए हैं. इसके आलावा राघव के पास 4,95,000 रूपए की कीमत वाला 90 ग्राम गोल्ड भी हैं.
साल 2019 के चुनावी हलफनामें के अनुसार राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा पर कुल 3 मुकदमे चल रहे हैं. उन पर एक मुकदमा दिल्ली के राउस एवेन्यू कोर्ट में एक नॉएडा कोर्ट में और एक गाज़ियाबाद कोर्ट में चल रहा हैं.
लंदन से पढ़े हैं राघव चड्ढा

राघव चड्ढा का जन्म 11 नवम्बर 1988 को दिल्ली में हुआ था. उन्होंने शुरूआती पढ़ाई दिल्ली के चर्चित मॉडर्न स्कूल से की. इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की. इसके बाद वह आगे की पढ़ाई के लिए लंदन चले गए, जिसके बाद उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स में एमिशन लिया और बाद में सीए बन गए.