Sohail khan with family : बॉलीवुड इंडस्ट्री के मशहूर कलाकार और फिल्म निर्देशक सोहेल खान का परिवार इन दिनो सुर्खियो में छाया हुआ है। हाल ही में, सोहेल खान और उनके भाई-बहन अरबाज खान, सलमान खान , अर्पिता खान शर्मा, अलवीरा अग्निहोत्री, अतुल अग्निहोत्री, आयुष शर्मा सभी माता-पिता, सलीम खान, हेलेन और सलमा खान के साथ एक विशेष अवसर मनाने के लिए एक साथ आए। यहां उनकी मां का जन्मदिन था और अर्पिता और आयुष शर्मा की सालगिरह थी।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
सोहेल खान ने खिचवाई परिवार के साथ फोटो
इस सेलिब्रेशन में पर खान परिवार मौजूद था। जबकि सितारों ने पार्टी के लिए जाते समय निश्चित रूप से पपराज़ी के लिए एक साथ पोज़ दिया, वहीं सोहेल खान ने सोशल मीडिया पर पार्टी की एक झलक भी शेयर की है। जिसे दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है। जिसमें सलीम खान, सलमा खान, हेलेन और परिवार के अन्य सदस्यों पोज देते दिख रहे है। इस वायरल हो रही तस्वीर में देखा जा सकता इसमें सोहेल खान, उनके भाई सलमान खान,अरबाज खान, अर्पिता, अलवीरा सभी एक संग नजर आ रहे है।

वही फैंस भी इनके सभी परिवार को एक संग देख कर जमकर प्यार लुटाते नजर आ रहे है। बात करे सोहेल खान के फिल्मी करियर की तो, इन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। वर्तमान समय में वो एक फिल्म डायरेक्टर के तौर पर मशहूर है। अभिनेता सोहेल खान ने अपनी फ़िल्मी करियर की शुरुवात साल 1997 में फ़िल्म निर्माता और फिल्म निर्देशक के रूप में की थी। सोहेल खान ने फिल्म “मैने प्यार किया तो डरना क्या” को डायरेक्ट किया था।
Sohail Khan Net Worth : सलमान खान के भाई सोहेल खान कितनी करोड़ की सम्पति के मालिक है
इस फिल्म में उनके बड़े भाई सलमान खान और अरबाज़ खान भी थे। इसके बाद सोहेल खान साल 1999 में “हैलो ब्रदर्श” मूवी को डायरेक्ट किया। उनके द्वारा निर्देशित की गई फिल्मों को दर्शको के द्वारा खूब पसंद किया गया। बात करे इनके निजी जिंदगी की तो, सोहेल खान की शादी सीमा सचदेव से साल 1998 में हुई थी। जहा पिछले साल 2022 में दोनो का तलाक हो गया । सीमा और सोहेल के दो बच्चे है निर्वान खान और योहान खान । वही अपने तलाक के बाद सोहेल खान काफी दिनो तक चर्चा में बने रहे।