Gangubai: कुछ समय पहले ‘कॉमेडी सर्कस’ नाम के कॉमेडी शो में टूटे दांत, हंसती-मुस्कुराती, मराठी मुलगी बच्ची गंगूबाई(Gangubai) नजर आई थी. इस बेहद छोटी सी दिखने वाली बच्ची ने अपनी कॉमेडी से सभी को खूब हंसाया था. हालाँकि अब ये बच्ची बड़ी हो गई हैं. बता दे गंगूबाई नाम की दिखने वाली इस बच्ची का असली नाम सलोनी डैनी हैं.
बड़ी हो गई Gangubai

सलोनी अब काफी बड़ी हो गई हैं और अपने ग्लैरमस अंदाज़ से सभी को काफी हैरान कर रही हैं.
View this post on Instagram
गंगूबाई (Gangubai) का किरदार निभाने वाली सलोनी अब अपनी दमदार एक्टिंग से घर-घर में पहचान बना चुकी हैं.
View this post on Instagram
सलोनी की सिर्फ 6-7 साल की उम्र में स्क्रीन प्रेजेंस इतनी शानदार थी कि, जैसे ही वह गंगूबाई(Gangubai) के करेक्टर में स्टेज पर आतीं, हर कोई हंसने पर मजबूर हो जाते थे. सांवली सलोनी सी एक्ट्रेस राजश्री रियल लाइफ में दिखती है बेहद खुबसूरत, लोगो ने पूछा ऐसा हुसन कहा से लायी

21 साल की सलोनी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं और बेहद छोटी उम्र में ही उनकी जबरदस्त फैन फॉलोइंग बन चुकी हैं.

गंगूबाई (Gangubai) का किरदार निभाने वाली सलोनी ने सिर्फ 3 साल की उम्र में एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी.

इस खूबसूरत अभिनेत्री ने बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट मराठी टीवी शो से एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी. हालंकि ‘छोटी गंगूबाई’ बनने के बाद उन्हें लोकप्रियता मिली थी.

टीवी सीरियल्स के आलावा सलोनी बॉलीवुड के सुपरस्टार शाहरुख खान के शो ‘क्या आप पांचवी से तेज हैं’ शो में भी नजर आ चुकी हैं.

कॉमेडी सर्कस की छोटी गंगूबाई (Gangubai) अब काफी बड़ी हो गई हैं और खूबसूरती में वह अब बॉलीवुड की बड़ी-बड़ी अभिनेत्रियों को मात देती हैं. दरअसल उनके सोशल मीडिया अकाउंट पर उनकी कई बिकिनी फोटोज भी मौजूद हैं जोकि ये दर्शाती हैं कि उन्हें बोल्ड पोज देने में कोई परहेज नहीं हैं.