Dalljiet Kaur : टीवी इंडस्ट्री की मशहूर अभिनेत्री दलजीत कौर इन दिनों अपनी पर्सनल लाइफ के कारण लाइमलाइट में हैं. दरअसल वह अपने पति निखिल पटेल के साथ हनीमून पर हैं. एक्ट्रेस ने खुद अपने हनीमून की कुछ फोटोज भी सोशल मीडिया अकाउंट से शेयर की हैं. हनीमून की इन प्राइवेट फोटोज ने अब सोशल मीडिया हलचल पैदा कर दी हैं.
Dalljiet Kaur ने शेयर की अपनी बेडरूम की फोटो

अभिनेत्री दलजीत कौर ने जो फोटोज शेयर की हैं, उनमे वह अपने पति के साथ बेडरूम में काफी रोमांटिक अंदाज़ में नजर आ रही हैं. इस दौरान दलजीत और उनके पति निखिल का टैटू सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा हैं.

इंटरनेट पर जो फोटोज वायरल हो रही हैं, उसमे वह बेडरूम में अपने हनीमून पीरियड को एन्जॉय कर रही हैं. दरअसल दोनों ही बेहद कोजी नजर आ रहे हैं.

अभिनेत्री दलजीत कौर और उनके पति निखिल पटेल की फोटोज की एक सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि दोनों ने ही हनीमून पर एक अपने पैरों पर एक जैसा टैटू गुदवाया है. दोनों का ये टैटू अब सभी का ध्यान आकर्षित कर रहा हैं. बता इस टैटू में दोनों स्टार्स ने अपनी दूसरी शादी को मेंशन करते हुए ‘टेक 2’ गुदवाया है.

जब ये फोटोज सोशल मीडिया आई हैं तब से फैन्स इन्हें देखकर काफी क्रेजी नजर आ रहे हैं और फोटोज पर प्यारे-प्यारे कमेंट भी कर रहे हैं. बता दे दिलजीत कौर और निखिल वर्तमान में सिंगापुर में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं. इससे पहले ये खूबसूरत कपल बैंकॉक ट्रिप पर था.
View this post on Instagram
दिलजीत और निखिल की एक सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि दोनों ही स्टार्स की ये दूसरी शादी हैं. यहाँ तक दोनों की शादी में उनके बच्चें भी आए थे, जिसके कारण ये शादी काफी सुर्ख़ियों में रही थी.