आज हम किसी बॉलीवुड इंडस्ट्री से जुड़े स्टार या अभिनेत्री के बारे में बात नहीं कर रहे हैं, बल्कि हम बात कर रहे हैं आईएस ऑफिसर परी बिश्नोई के बारे में बात कर रहे है। देखा जाए तो परी बिश्नोई सोशल मीडिया पर काफी ज्यादा छाई हुई है और ये खूबसूरती के मामले में यह बड़ी-बड़ी हीरोइनों को धूल चटा सकती है।

देखा जाए तो अपनी जिंदगी के कारण परी बिश्नोई काफी सुर्खियों का हिस्सा बनी रहती है। इन दिनों खबर आ रही है कि परी बिश्नोई जल्द ही शादी के बंधन में बनने जा रही है। परी बिश्नोई ने हाल ही में हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री चौधरी भजन लाल के पोते भव्य बिश्नोई से सगाई की है। जब से परी बिश्नोई और भवय बिश्नोई की सगाई हुई है तब से इनकी सगाई की तस्वीरें काफी ज्यादा सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बताया जाता है कि भव्य बिश्नोई हरियाणा के आदमपुर सीट से बीजेपी के विधायक है।
आज हम आपको बता दें कि परी बिश्नोई ने कड़ी मेहनत करने के बाद आईएएस ऑफिसर का पद अपने नाम कर लिया। अपनी ग्रेजुएशन कंपलीट करने के बाद परी बिश्नोई ने जेआरएफ पूरा कर लिया था और फिर आईएस पद के लिए तैयारी करना शुरू कर दी थी। अपनी कड़ी मेहनत के बाद परी बिश्नोई 30 वे क्रमांक पर पहुंची थी और फिर आईएस पद अपने नाम कर लिया

यह कहना गलत नहीं होगा कि परी बिश्नोई ने अपनी कड़ी मेहनत और पूरी लगन के साथ अपने दम पर यूपीएससी का एग्जाम पूरा किया था। वैसे देखा जाए तो परी बिश्नोई बिल्कुल ही साधारण परिवार से आती है, लेकिन आज के वक्त में यह सिक्किम के गंगटोक में आईएस पद पर तैनात है। यहाँ तक कि इनकी सफलता के कारण उनके परिवार का सिर और भी ऊंचा हो चुका है।
देखा जाए तो परी बिश्नोई का जन्म राजस्थान के बीकानेर शहर में हुआ था। छोटे से गांव काकड़ में जन्म होने के बाद उन्होंने बचपन से ही अपना पूरा ध्यान सिर्फ पढ़ाई पर लगाए रखा और इनकी सफलता अब रंग लाई है। आज इन्होंने आईएएस पद अपने नाम कर अपने माता-पिता का सीना चौड़ा कर दिया है।
देखा जाए तो परी बिश्नोई की माताजी सुशीला बिश्नोई इन दिनों जीआरपी में एक पुलिस अधिकारी के रूप में तैनात है तो वहीं दूसरी ओर इनके पिता मनीराम बिश्नोई पेशे से वकील है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि परी बिश्नोई के दादा जी काकड़ गांव के सरपंच भी रह चुके हैं। इतना कुछ होने के बावजूद भी इनका पूरा परिवार एक साधारण जीवन जीना पसंद करता है।