Viral Video: जब भी हम अतरंगी और अजीबोगरीब ड्रेसिंग सेन्स की बात करते हैं तो हमारे जहन में सबसे पहले उर्फी जावेद का नाम आता हैं. उर्फी आए दिन ऐसी-ऐसी ड्रेस पहनती हैं, जिसे देखकर लोग काफी कंफ्यूज हो जाते हैं. लेकिन आज इस लेख में हम आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जो अतरंगी कपड़े पहनने के मामलें में उर्फी जावेद से भी आगे हैं.
अजीबोगरीब ड्रेस के साथ फनी वीडियो पोस्ट करते हैं तय शख्स (Viral Video)

इन्स्टाग्राम पर इन दिनों एक ऐसा युवक काफी वायरल हो रहा हैं जो बेहद ही फनी-फनी ड्रेस पहनकर लोगों को हंसने पर मजबूर कर देता हैं. दरअसल ये कहना भी गलत नहीं होगा कि ये शख्स उर्फी जावेद से भी चार कदम आगे हैं.
यह लड़का अपनी वायरल वीडियो (Viral Video) में ऐसी-ऐसी चीजें पहन लेता हैं, जिसे देखना वाला अपना माथा पकड़ लेता हैं. कभी ये लड़का लाल मिर्ची शरीर पर लपेट लेता हैं तो कभी ये बर्तन से शरीर को ढक लेता हैं. दरअसल जिस लडके की हम बात कर रहे हैं, उसका नाम तरुण हैं. इन्स्टाग्राम पर इस लड़के का ‘Tik toker tharun’ नाम से एक अकाउंट हैं. जिसके 364k फॉलोअर्स हैं और उनके एक-एक वीडियोज पर मिलियन में व्यूज आते हैं. आज इस लेख में हम उनके कुछ बेहद वायरल और फनी वीडियोज (Viral Video) लाए हैं.
लाल मिर्ची पहनी
View this post on Instagram
झाड़ू पहनी
View this post on Instagram
ये वीडियो पर हैं 31m से अधिक व्यूज
View this post on Instagram
टाट की बोरी की ड्रेस बना डाली
View this post on Instagram
ये है सबसे मजेदार और ऑर्गेनिक ड्रेस
View this post on Instagram
बर्तन की बनाई ड्रेस
View this post on Instagram