नर्मदा नदी : सोशल मीडिया में आए दिन ऐसे वीडियो देखने को मिलते हैं, जिस पर भरोसा करना काफी मुश्किल हैं. लेकिन कई बार ऐसा होता हैं कि कन्फ्यूज कर देने वाली वीडियो आस्था और अंधविश्वास की दूरियां खत्म कर देती हैं. इसी बीच जबलपुर शहर से एक ऐसा वीडियो सामने आया हैं, जिसने सभी के होश उड़ा दिए हैं.

सोशल मीडिया पर कुछ दिनों पहले एक बुजुर्ग महिला का नर्मदा नदी में चलते हुए एक वीडियो खुद वायरल हुआ था. वीडियो देखने के बाद लोग इसे चमत्कार मानकर महिला का दर्शन करने के वहां पहुँच गए. महिला को नर्मदा देवी कहा जाने लगा और ये खबर कुछ ही घंटों में पूरे देश में फैल गई.
ALSO READ : Viral Video: इस कपल से नहीं हुआ कमरें में पहुँचने तक का इंतज़ार, फ्लाइट में ही करने लगे ये काम
जानिए नर्मदा नदी पर चलने वाली बूढी माहिला की सच्चाई क्या हैं?
विडियो में एक महिला नर्मदा नदी में चल रही थी. हालाँकि इंटरनेट पर इस वीडियो को इस तरह से शेयर किय गया कि नर्मदा देवी का स्वरूप पानी पर चल रहा है. वीडियो वायरल होने पर बूढी महिला को रातों-रात नर्मदा देवी बना दिया गया. देखते ही देखते महिला के दर्शन करनेवालों की लाइन लग गई. आप पास के गांवों के लोगों ने जैसे ही एक वीडियो को देखा वो वैसे ही नर्मदा मां के दर्शन करने पहुँच गए.
देखते ही देखते जबलपुर की नर्मदा घाटों पर भीड़ इतनी बढ़ गई कि पुलिस प्रशासन को हरकत में आना पड़ा. इसके बाद इस बुजुर्ग महिला की सच्चाई सभी के सामने आई. इस पूरी घटना पर एएसपी शिवेश सिंह बघेल ने बताया कि जिसे नर्मदा मां बताया जा रहा हैं कि उस महिला का नाम ज्योति बाई रघुवंशी है.

बूढी माहिला नर्मदापुरम जिले की रहने वाली हैं और उसकी उम्र लगभग 51 साल है. दरअसल इस माहिला के बेटे ने अपनी मां की मानसिक स्थिति ठीक ना होने की बात कहकर पिछले साल मई में उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. बताया जा रहा हैं कि माहिला घर पर बिना बताए ही नर्मदा परिक्रमा पर निकली थी.
देखें नर्मदा नदी की वायरल विडियो :
