Viral Video: सोशल मीडिया पर आए दिन शादियाँ या अन्य फंक्शन्स की वीडियो वायरल होती रहती हैं. जिसमे दूल्हे-दुल्हन की एंट्री से लेकर अन्य रस्मों में कपल नाचते हुए नजर आते हैं. इन दिनों भी एक कपल के डांस की वीडियो भी खूब वायरल हो रही हैं. लेकिन दिलचस्प बात ये हैं विडियो में कपल ऑनबोर्ड ट्रेंडिंग सॉन्ग मान मेरी जान पर डांस करता हुआ नजर आ रहा हैं. कपल का ये वीडियो पर इंटरनेट पर छाया हुआ हैं.
चार्टर फ्लाइट में कपल ने किया डांस ( Viral Video )

मजेदार वीडियो को जय करमानी नाम के एक यूजर ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है. उन्होंने अपने बायो में खुद को शादी के बादशाह बताया हैं. उन्होंने जो छोटी क्लिप शेयर की, उसमें श्रुतिका और शुभम नाम के कपल को उनकी शादी के रास्ते में एक चार्टर फ्लाइट पर देखा जा सकता है. खूबसूरत कपल ने एथनिक कपड़े पहने हुए थे और फ्लाइट में किंग के फेमस गाने पर थिरक रहे हैं. दिलचस्प बात ये हैं कि हवाई जहाज में उनके परिवार वाले भी उनके लिए चीयर करते हुए नजर आ रहे हैं. Viral Video: कभी मिर्ची तो कभी बर्तन, ये शख्स ऐसे-ऐसी चीजों को पहनता है जिसे देख माथा पकड़ लेते है लोग
वीडियो कैप्शन के अनुसार कपल 36,000 फीट की ऊंचाई पर डांस कर रहा था. कैप्शन में लिखा, ‘इस तरह आप हवा में 36000 फीट पर रोल करते हैं.’
देखें वीडियो:- (Viral Video)
View this post on Instagram
ऑनलाइन शेयर किए जाने के बाद से इस वीडियो को अब तक लगभग 50 लाख बार देखा जा चुके हैं. इस बेहद प्यारी क्लिप पर इंस्टाग्राम यूजर्स के बेहद प्यारे-प्यारे कमेंट भी आ रहे हैं.
एक यूजर ने लिखा, ‘यह एक चार्टर्ड फ्लाइट है, जो मर्ज़ी चाहे करे. हर कोई क्यों परेशान हो रहा है?.’
देखें कुछ Viral Video पर आए कुछ अन्य कमेंट्स:-
