Viral : स्कूल-कॉलेज की लाइफ सबसे अच्छी होती हैं. यहाँ तरह-तरह के स्टूडेंट मिलते हैं, जिसने दोस्ती होती हैं जोकि सालों तक चलती हैं. कुछ छात्र ऐसे होते हैं जिनका पढ़ाई में मन लगता हैं और लाइफ में काफी कुछ कर जाते हैं जबकि कुछ ऐसे भी बच्चें होते हैं जो जिनका पढ़ाई में मन नहीं लगता हैं और अपना समय फुराफाती में निकाल देते हैं.
इन सब के बीच इंटरनेट पर एक आंसर शीट काफी वायरल हो रही हैं. जिसे देखकर आप भी लोटपोट होकर हंसने पर मजबूर हो जाएंगे.

सोशल मीडिया पर जो आंसर शीट वायरल हो रही हैं उसमे एक लड़के ने एक सवाल के जवाब में फिल्मी गाने लिख दिए. दरअसल ये पहला मौका नहीं हैं जब बच्चें की तरह की हरकत करते हैं. टीचर इस तरह के गाने लिखें कॉपी को बर्दाशत नहीं करते हैं लेकिन यहाँ पर टीचर ने बच्चें की कॉपी को बेहद धैर्य से पढ़ा और फिर उस पर अपना कमेंट भी किया. टीचर द्वारा किया गया बच्चे की शीट पर रिमार्क सभी का दिल जीत रहा हैं. ALSO READ : Viral Video: इस कपल से नहीं हुआ कमरें में पहुँचने तक का इंतज़ार, फ्लाइट में ही करने लगे ये काम
वायरल आंसर शीट चंडीगढ़ यूनिवर्सिटी की बताई जा रही हैं. शीट देखा जा सकता हैं कि सवाल नंबर 2 के जवाब में लड़के ने अमीर खान का गाना लिखा. जबकि पहले सवाल के जवाब में उन्होंने 3 इडियट्स फिल्म का गाना ‘give me some sunsine’ लिखा हैं. तीसरे सवाल के जवाब में लड़के ने पीके फिल्म का गाना ‘भगवान है कहाँ तू’ लिखा.
बच्चें ने अपनी आंसर शीट में दूसरे सवाल के जवाब में टीचर के बारे में लिखा, ‘आप एक शानदार टीचर हैं. यह मेरी गलती है कि मैंने मेहनत नहीं की. भगवान, मुझे कुछ टैलेंट दें.’
देखें वायरल आंसर शीट:-
View this post on Instagram
बच्चें की आंसर शीट देखने के बाद टीचर ने उस पर कुछ ऐसी बातें लिखी जो सभी का दिल जीत रही हैं. टीचर ने लिखा. “और भी उत्तर (गाने) लिखने चाहिए थे. विचार अच्छा है, लेकिन काम नहीं कर रहा.” बता दे वायरल वीडियो इंस्टाग्राम पर cu_memes_cuians नाम के अकाउंट पर शेयर किया गया है. जिसके कैप्शन में लिखा गया हैं, कि ‘टीचर ने क्या जवाब दिया, उसके लिए वीडियो को अंत तक देखें.’