हमने अपने घर में बढे-बूढों के मुहं से कई बार ये कहावत सुनी होगी कि ‘धूप में सफेद बाल नहीं हुए हैं उम्र का तर्जुबा हैं’. दरअसल कुछ सालों पहले तक बाल का सफ़ेद होना बढती उम्र को दर्शाता था लेकिन अब उम्र का सफेद बाल से कोई लेना देना नहीं हैं. बच्चें हो या जवान वर्तमान में सभी सफेद बाल की समस्या से परेशान हैं.
बता दे सफेद बाल होने के कई कारण हो सकते हैं लेकिन ज्यादा केस में लाइफस्टाइल, खानपान और प्रदूषण के साथ-साथ केमिकल युक्त प्रोडक्टस भी इसका दोषी माना जाता हैं. सफेद बालों की परेशानी के कारण लोग अपने बालों में कलर या डाई लगाते हैं लेकिन इसका असर सिर्फ कुछ ही दिनों तक रहता हैं और समय के साथ-साथ समस्या और भी बढ़ जाती हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम सफेद बालों को काला करने का एकदम नेचुरल तरीका बताने जा रहे हैं.
आज के लेख में हम आपको बताएंगे कि सफेद बालों में नारियल तेल के दो चीजें मिलाकर नेचुरल तेल बनाकर तेल लगाने से बाल काले होने लगते हैं.
ALSO READ: Natural Remedies for Cough: खांसी के लिए अजमाए ये 10 चीज़े,कफ निकल जायेंगा आसानी से
सफेद बाल से हैं परेशान से तो लगाए मेहंदी और नारियल तेल

सफेद बालों से परेशान ज्यादा लोग मेहंदी का ही इस्तेमाल करते हैं लेकिन ज्यादातर लोगों को इसका इस्तेमाल करने के सही तरीका ही नहीं पता हैं. इस तेल को बनाने के लिए सबसे पहले मेंहदी के पत्तों को धूप में अच्छे से सूखने के लिए रख दें. इसके बाद नारियल तेल में पत्तों को डालकर कुछ देर तक गर्म होने दें. जब तेल में पत्तो का रंग आने लगे तब गैस बंद कर दे और तेल को ठंडा होने के लिए छोड़ दे. इसके बाद इस तेल को अच्छे सिर में लगाये और लगभग 2-3 घंटो तक लगा रहने के बाद बाल धो ले.
आंवला और नारियल तेल भी हैं सफेद बालों के लिए वरदान

आंवले का सेवन बाल और स्किन के लिए वरदान होता हैं. इसमें पाया जाने वाला आयरन और विटामिन हमारे शरीर के लिए फायदेमंद होता हैं. बालों की समस्या से जूझ रहे लोग अपने बालों में आंवले का पाउडर भी लगा सकते हैं. इसके लिए आपको आंवले के पाउडर को नारियल तेल में मिलाना होगा और फिर पेस्ट को अपने बालों में लगाए. फिर कुछ देर बाद बालों को धो ले.
ALSO READ: पैराशूट आयल कैसे हुआ देश में प्रसिद्ध