दुनिया के के शीर्ष दस अरबपतियों की लिस्ट जारी हुई है। जिसमे कई सारे बदलाव देखने को मिले है, कोई उपर से नीचे पायदान पर आ गया है। तो वही कोई अमीरों की लिस्ट में सबसे ऊपर पहुंच गया है। इसमें सबसे बड़ा बदलाव इंडिया के फेमस बिजनेसमैन गौतम अडानी की साइड देखने मिला है। जी हां! अपनी कारोबार में कामयाबी को हासिल करते हुए वो छठे पायदान पर पहुंच गए है। तो वही दूसरी तरफ लंबे टाइम से फ्रांस के बर्नार्ड अर्नाल्ट ने जेफ बेजोस को भी पीछे कर दिया है । वही इन सबके बीच इस अमीरों की लिस्ट में शामिल होने वाले भारत के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी दसवें नंबर पर आ गए है। तो वही गौतम अडानी छठवें पर पहुंच गए है। ये काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है।
गौतम अडानी पहुंचे छठे नंबर पर
फोर्ब्स के रियल टाइम बिलेनियर इंडेक्स के अनुसार, गौतम अडानी जो की अडानी ग्रुप के मालिक है, जिनकी संपत्ति 2.5 अरब डॉलर यानी इंडियन करेंसी के हिसाब से 19 हजार करोड़ रूपए से । नेटवर्थ में शानदार उछाल के साथ वृद्धि कर 98.1 अरब डॉलर हो गई है। जिस कारण वो दुनिया की अमीरों के लिस्ट में टॉप टेन की सूची में फिर से छठे नंबर पर पहुंच गए हैं। इस उनकी कमाती में काफी जबरदस्त मुनाफा देखने को मिला है ।

मुकेश अंबानी पहुंचे दसवें नंबर पर
दुनिया की टॉप टेन रईस व्यक्तियो की लिस्ट में मुकेश अंबानी दसवें नंबर पर जा पहुंचे है। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन है , जो इस बार फिर से दसवें पायदान पर जा पूछे है। हालांकि, फोर्ब्स की लिस्ट के अनुसार, मुकेश अंबानी की दौलत में बीते 24 घंटों में 1.3 अरब डॉलर यानी दस हजार करोड़ रुपये की वृद्धि हुई है। अब उनकी दौलत बढ़कर 92.4 अरब डॉलर हो गई है। बीते दिनों उनकी संपत्ति में तेजी से बढ़ोतरी देखने मिली थी। जिस कारण वो देश के सबसे रईस व्यक्ति हो गए थे।
जेफ बेजोस पहुंचे थर्ड नंबर पर
अरबपतियों की लिस्ट में काफी दिनो से दूसरे नंबर पर रहने वाले जेफ बेजोस को अपना जगह छोड़। तीसरे नंबर पर जाना पड़ गया। ये एमेजॉन के संस्थापक है, और जेफ बेजोस 142.2 अरब डॉलर की संपत्ति के संग थर्ड नंबर पर पहुंच गए। और उनकी पहले वाली जगह पर यानी दूसरे नंबर पर । फ्रांस के फेमस बिजनेसमैन बर्नार्ड अर्नाल्ट ने 149.6 अरब डॉलर की नेटवर्थ के साथ कदम रख दिया है। जिसके साथ वो दुनिया के दूसरे सबसे रईस व्यक्ति हो गए है।

वही बात करे पहले नंबर पर तो दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति का ताज आज भी टेस्ला और स्पेसएक्स के फाउंडर एलन मस्क के नाम पर ही है। ये अपनी जगह आज भी थामे हुए है। एलन मस्क की दौलत में 7.6 अरब डॉलर यानी इंडियन करेंसी के अनुसार लगभग 50 हजार करोड़ रुपये की बढ़ोतरी हुई है । जहा अब उनकी संपत्ति 234.5 अरब डॉलर हो गई है।