साल 2014 में नरेंद्र मोदी के प्रधानमंत्री बनने के बाद से फैंसी नाम के साथ चाय का स्टाल का ट्रेंड काफी फेमस हो गया हैं. दरअसल बताया जाता हैं कि पीएम मोदी ने भी अपनी बचपन और जवानी के दिनों में कथित तौर पर चाय बेची थी.
देश के बड़े-बड़े शहरों में इन दिनों एमबीए चायवाला, आत्मनिर्भर और ग्रेजुएट चाय वाले से लेकर कई फैंसी नाम से चाय स्टाल हैं. इसी बीच आज इस लेख में हम आज एक ऐसी चाय स्टाल के बारे में जानेगे, जिस पर चाय पीने वालों की हमेशा भीड़ लगी रहती हैं.

दरअसल जिस चाय स्टाल की हम बात कर रहे हैं वो एक एक्टर की हैं और वह CID सहित कई फेमस सीरियल्स में काम कर चूका हैं. दरअसल इस एक्टर को एक्टिंग करियर में लगातार परेशानियों का सामना करना पड़ रहा था.
एक्टिंग छोड़ शुरू चाय का स्टाल

एक्टिंग में फ्लॉप होने के बाद ये एक्टर अपने परिवार के पालन-पोषण के लिये मुंबई छोड़कर पटना आ गया और चाय की स्टाल खोल लिया.
शुरुआत में चाय का स्टाल लगाने के इस फैसले के कारण उन्हें काफी ट्रोल भी होना पड़ा था लेकिन सबसे अच्छी बात हैं कि वर्तमान में उनका काम-धंधा बेहद ही शानदार चल रहा हैं और वह अपने चाय स्टाल लगाने के फैसले से काफी खुश हैं.

मुंबई छोड़कर पटना में ‘एक्टर चाय वाला’ नाम से चाय स्टाल खोलने वाले इस एक्टर की एक वीडियो यूट्यूब पर काफी वायरल हो रही हैं. जिसमे वह एक्टर से चाय वाला बनने की अपनी जर्नी के बारे में बात कर रहा हैं.
देखें वीडियो:-
