Breaking News
star kids study in dhirubhai ambani school

मुंबई के Star Kids को पढ़ाने वाले स्कूल की मालिकन है नीता अम्बानी, जानिए किन स्टार के बच्चे यहाँ पढ़ते है

धीरूभाई अंबानी स्कूल मुंबई के सबसे फेमस स्कूलों मे से एक ही। वर्ष 2003 में मुकेश अंबानी की वाइफ नीता अंबानी ने धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल की स्टार्टिंग की थी। धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल मुंबई के बांद्रा ईस्ट के बीकेसी कॉम्प्लेक्स में स्थित है। नीता अंबानी का ये स्कूल सात मंजिल का और काफी बड़ा स्कूल है। उनका यह स्कूल एलकेजी से लेकर बहाहवी तक है। इस स्कूल में पढ़ने वाले सभी बच्चों को इंटरनेशनल स्टैंडर्ड की क्वालिफिकेशन प्रोवाइड की जाती है।

वही उनके इस स्कूल में दाखिला लेना काफी कठिन है। यहां एलकेजी से सातवी कक्षा तक की सालाना फीस 1,70,000 रुपये है और वहीं कक्षा आठवीं से लेकर बारहवीं तक के बच्चों की चार से बारह लाख रुपये सालभर की बताई जाती है। बता दे कि उनके इस स्कूल में कई बड़े स्टार्स के बच्चे पढ़ाई करते है। जैसे ऐश्वर्या राय बच्चन, शाहरुख खान, चंकी पाडे, करिश्मा कपूर सहित कई कलाकारो के बच्चे पढ़ते है। तो आइए जानते है उन स्टार किड्स के बारे में जिनके बच्चे नीता अंबानी के स्कूल में पढ़ते है।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

star kids study in dhirubhai ambani school1


बॉलीवुड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन की बेटी आराध्या बच्चन नीता अंबानी के इस स्कूल में पढ़ती है। आराध्या बच्चन एक जानी – मानी स्टार किड्स में शामिल है। वही अक्सर इनकी तस्वीर वायरल होती रहती है,जिसमे वो स्कूल का फेस्ट में पार्टिसिपेट करती हुई नजर आती है।

हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर कलाकार शाहरुख खान के छोटे बेटे अबराम खान धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल में पढ़ते है। वही उनकी लाडली सुहाना खान भी इस स्कूल से पढ़ाई की है।

अभिनेत्री करिश्मा कपूर के दोनों बच्चे समायरा और कियान भी नीता अंबानी के इस स्कूल में पढ़ते है। वही ये अकसर अपने दोनो बच्चो के साथ स्पॉट होती रहती है।

star kids study in dhirubhai ambani school2

हिंदी सिनेमा जगत के मशहूर अभिनेता सैफ अली खान और अभिनेत्री अमृता सिंह की बेटी सारा अली खान भी धीरू भाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ी है। वही ये आज के समय में मशहूर अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल है। ऋतिक रोशन और सुजैन खान के दोनों बेटे रेहान और रिदान दोनों ही धीरूभाई अंबानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ाई कर रहे है।

star kids study in dhirubhai ambani school3


अभिनेता चंकी पांडे की बड़ी बेटी अनन्या पांडे और छोटी बेटी रायसा पांडे भी नीता अंबानी के इस स्कूल से पढ़ी है। वही अनन्या पांडे आज के समय एक पॉपुलर स्टार है।

दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की दोनों बेटियां जान्हवी कपूर और खुशी कपूर ने भी धीरू भाई अम्बानी इंटरनेशनल स्कूल से पढ़ी है। वही इनकी बड़ी बेटी जान्हवी कपूर एक फेमस अभिनेत्री की लिस्ट में शामिल है। जिन्होंने कई फिल्मों में काम किया है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.