Anant Radhika Wedding : आपको तो पता ही होगा की कुछ दिनों पहले राधिका और अनंत अम्बानी की सगाई हुई है और ये सब प्रोग्राम उनके घर में बहुत शानदार तरीके से हुआ .इसमें बॉलीवुड के बहुत बड़े बड़े कलाकार भी शामिल हुए जिस से इन प्रोग्राम की शोभा अलग ही हो गयी .
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
राधिका मर्चेंट की बचपन की तस्वीरे वायरल
लेकिन इन दोनों की सगाई के बाद ही राधिका मर्चेंट के बचपन की तस्वीरे सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और लोग बहुत ही ज्यादा पसंद भी कर रहे है .

बहुत ही कम लोगो को पता है की अनंत और राधिका बहुत समय से एक दुसरे को जानते है और ये नहीं की एक दम सगाई हुई हो ये काफी साल की दोस्ती का ही नतीजा है .
राधिका मर्चेंट के बारे में बात करे तो उनका जनम 18 दिसम्बर सन 1994 को हुआ और वो देश के अरबपति और मशहूर दवा कंपनी एनकॉर हेल्थ केयर (Encore Health Care ) के सी इ ओं विरेन मर्चेंट की बेटी है .वो अपने माँ बाप की इकलोती बेटी और उनकी माँ का नाम शेला मर्चेंट है .
शोकिन है राधिका मर्चेंट
ये नहीं की राधिका मर्चेंट शोकिन नहीं है बल्कि उनको डांस करने का शोक है और भारत नाट्यम में बहुत एक्सपर्ट है और उन्होंने एकादमी से डांस की ट्रेनिंग ली है .और बहुत ही अच्छा डांस करती है पिछले दिनों उनके डांस प्रोग्राम में अम्बानी परिवार ने भी शिरकत की थी .
उनकी शुरू की पड़ाई तो उनके घर यानी मुंबई के एक स्कूल में ही हुई थी उसके बाद वो आगे की पड़ाई करने के लिए न्यू यॉर्क चली गयी थी .भारत वापिस आकर राधिका ने एक दवाई कंपनी में इंटर्नशिप की और उसके बाद वो अपने घर का बिज़नस ही संभाल रही है .