वैसे तो हरियाणा को इसलिए जाना चाहता है कि यहां के लोग पहलवानी ज्यादा करते हैं। एक कहावत यह भी है कि देशों में देश हरियाणा जित दूध दही का खाना हरियाणा के लोग खाने के शौकीन तो होते ही हैं। साथ ही साथ मस्ती करने में भी पीछे नहीं रहते उनकी मस्ती का प्रमुख साधन है रागनी सुनना या फिर डांस देखना। किसी समय सपना चौधरी के डांस लोगों को बहुत ज्यादा पसंद आते थे लेकिन अब इस फील्ड में एक से एक कलाकार आ गई है और उसका नाम है रचना तिवारी।
सपना चौधरी ने किया हरियाणा के डांस को मशहूर
हरियाणा में कोई भी डांसर आ जाए लेकिन सपना चौधरी को टक्कर देने के लिए आज भी कोई ऐसा कलाकार नहीं है, इस समय सपना चौधरी के इलावा सुनीता बेबी गोरी नागोरी और बहुत से और भी डांसर है। इन नए डांसरों के भी लोग काफी दीवाने हैं लेकिन में एक अलग नाम है रचना तिवारी का जो आजकल सोशल मीडिया पर काफी मशहूर हो रही है।
उनकी काफी वीडियो यूट्यूब पर उपलब्ध है उनकी वीडियो पर काफी व्यूज है, लोग उनके डांस के काफी ज्यादा दीवाने हैं और जहां उनका स्टेज शो होता है लोग देखने पहुंच जाते हैं।
रचना तिवारी के डांस से आया लोगों को पसीना
रचना तिवारी का एक ऐसा डांस वायरल हो रहा है जिसमें वह जमकर अपनी कमर हिला रही है। और उन्होंने अपनी कमर ऐसे ही देखने वालों के पसीने छूट गए और अगर आपने डांस नहीं देखा तो कुछ नहीं देखा।
बुजुर्ग लोग भी देखकर कह रहे हैं कि काश हम भी जवान होते यानी कि वह भी जवानी की भीख मांग रहे हैं।
