Breaking News
noorul hasan ips
noorul hasan ips

बेटे की पढ़ाई के लिए पिता ने बेची घर की जमीन, बेटा IPS ऑफिसर बनकर कर रहा हैं देश की सेवा

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

Noorul hasan ips : भारत एक ऐसा देश हैं जहां गरीबी और बेरोजगारी के कारण लाखों युवाओं के सपने अधूरे रह जाते हैं लेकिन आज इस लेख में हम ऐसी कहानी लाए हैं, जिसके बारे में सुनकर आपका दिल खुश हो जाएगा. दरअसल एक पिता ने अपने बेटे की पढ़ाई के लिए कुछ साल पहले घर की जमीन बेच दी थी लेकिन अब बेटे ने न सिर्फ अपने पिता और गांव का नाम रोशन किया बल्कि उनसे पूरे देश का नाम रोशन कर दिया हैं.

 

बेटे की पढाई के लिए बेची जमीन

पीलीभीत के हरायपुर गांव के नुरुल हसन की कहानी इन दिनों चर्चाओं में हैं. दरअसल नुरुल ने प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव के एक छोटे से सरकारी स्कूल से की थी. ये स्कूल हिंदी मीडियम था और क्लास छठी तक उन्होंने कभी इंग्लिश नहीं पढ़ी थी. लेकिन नुरुल की किस्मत को तो कुछ और भी मंजूर था और उन्होंने मैट्रिक पास करने के साथ ही बीटेक करने की ठान ली. लेकिन घर की आर्थिक स्थिति उन्हें ऐसा करने की इजाजत नहीं दे रही थी.

mah

बीटेक की फीस इतनी ज्यादा थी कि घर वालें फ़ीस देने में असमर्थ थे. लेकिन फिर नुरुल हसन के पिता ने एक ऐसा कदम उठाया, जिसने अभी को हैरान करके रख दिया.

दरअसल नुरुल हसन के भविष्य को संवारने के लिए काफी पैसों की जरुरत थी और उसके पिता के पास पैसे नहीं थे लेकिन वह नहीं चाहते थे कि पैसों की तंगी के कारण उन्हें बेटे का भविष्य खराब हो. जिसके बाद उन्होंने गांव की अपनी जमीन बेच डाली और शहर में 70 हजार रूपए में एक छोटा सा कमरा ले लिया. इसके बाद नुरुल ने पूरे मन लगाकर पढ़ाई पूरी की.

mah1

पढ़ाई पूरी करने के बाद नुरुल को तुरंत गुरुग्राम की एक निजी कंपनी में जॉब मिल गई हालाँकि उन्होंने अपनी पढ़ाई जारी रखी. इसके बाद उन्होंने साल 2015 में यूपीएससी की परीक्षा पास की और आज आईपीएस बनकर देश की सेवा कर रहे हैं. दरअसल उन्होंने अपने पिता की त्याग और बलिदान को व्यर्थ नहीं जाने दिया.

About The Bhartiya TV Team

The Bhartiya Tv Team Provide you Latest and Breaking News all around the world.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे