एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी अपने काम करने के अंदाज़ के लिए मशहूर हैं. इसके आलावा अपनी पत्नी नीता अंबानी अपने फैशन और महंगे शौक के लिए जानी जाती हैं.

मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी अपने फैशन सेन्स के कारण सोशल मीडिया में छाई रहती हैं. इसी बीच इंटरनेट पर उनकी कुछ फोटोज तेजी से वायरल हो रही हैं.
फोटो में नीता अंबानी ने साड़ी पहनी हुई हैं और इसी साड़ी के कारण वह चर्चाओं में हैं. दरअसल इस साड़ी को लेकर ये दावा किया जा रहा हैं कि उनकी साड़ी की कीमत 40 लाख रूपए हैं और इस पर सोने का वर्क किया हुआ हैं. बता दे जो फोटो इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं कि वो 2014 में हुई रिलायंस इंडस्ट्रीज ग्रुप सीईओ पिरामल नाथवानी के बेटे की शादी की हैं.

साड़ी को लेकर ये भी दावा किया गया हैं कि इस साड़ी को गिनीज रिकॉर्ड बुक में शामिल किया गया हैं. बात अगर इस बेहद स्पेशल साड़ी के नाम की करें तो इस साड़ी का नाम ‘विवाह पातु’ रखा गया जो कि भारत के जानें-माने आर्ट आइकन राजा रवि वर्मा की पेंटिंग पर आधारित बनाई गई थी.
फोटोज में नीता अंबानी की बेहद खूबसूरत साड़ी की एक झलक दिख रही हैं. इस सबसे दिलचस्प बात ये हैं कि इस साड़ी पर सोने की तारों से कढ़ाई की गई है. इसके आलावा इस पर स्टोन हीरा, रूबी और पुखराज के साथ-साथ पर्ल और कोरल जैसी चीजों का भी इस्तेमाल किया गया हैं.
नीता अंबानी की साड़ी के बारे में ये भी दावा किया जा रहा हैं कि इसे चेन्नई के कांचीपुरम की बेहद ही मेहनती 36 महिला कारीगरों द्वारा 1 साल में तैयार किया और इस साड़ी पर की जाने वाली कढ़ाई भी हाथ से की है. दरअसल इस पर किसी भी तरह की मशीन का इस्तेमाल नहीं किया गया हैं. बात इस साड़ी के वजन की करे तो यह साड़ी 8 किलो की है और इसकी कीमत 40 लाख रूपए हैं.