Nita Ambani: एशिया के सबसे अमीर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं. दरअसल उन्होंने पिता धीरुभाई अंबानी की कंपनी रिलायंस को मेहनत से दुनिया की सबसे नामचीन कंपनीज में शामिल किया हैं. लेकिन इसमें भी कोई दोहराए नहीं हैं कि मुकेश की सफलता में उनकी पत्नी नीता अंबानी(Nita Ambani) की भूमिका भी बेहद खास रही हैं.
नीता अंबानी आज देश की सबसे पॉवरफुल महिलाओं में शामिल हैं लेकिन दिलचस्प बात ये हैं कि उन्होंने भी लाइफ में काफी उतार-चढ़ाव देखें हैं. मुकेश अंबानी के साथ शादी के बाद से वह एक बेहद लग्जरी और रॉयल लाइफस्टाइल जी रही हैं हालाँकि शादी से पहले वह एक स्कूल टीचर हुआ करती थी. लेकिन किसी ने सही कहा हैं कि समय बदलने में समय नहीं लगता हैं. इन सब के बीच आज इस लेख में हम नीता अंबानी के एक बेहद लग्जरी शौक के बारे में बात करेंगे.
बेहद खास होती हैं Nita Ambani की सुबह की चाय

एक आम इंसान की चाय की कीमत 10-20 रूपए के करीब होती हैं. अगर आप किसी महंगे रेस्ट्रोरेन्ट में चाय पीते हैं तो आपको 100-150 रूपए तक भी देने पड़ सकते है. लेकिन नीता अंबानी जो सुबह चाय पीटी हैं उसकी कीमत लाखों में होती हैं. दरअसल नीता जिस कप में चाय उसकी कीमत लगभग 3 लाख रूपए हैं.
नीता अंबानी जापान के सबसे पुराने क्रॉकरी ब्रांड नोरिटिक के कप में चाय पीती हैं, इस कप का बॉर्डर सोने से बना हुआ है. जोकि स्वस्थ के लिए काफी फायदेमंद होता हैं.
मुकेश अंबानी की पत्नी नीता अंबानी सुबह की चाय ही सिर्फ महंगे कप में पीती हैं बल्कि उनकी लिपस्टिक भी दुनिया के सबसे महंगे ब्रांड की होती हैं. जिसकी कीमत लाखों में होती हैं, इसके आलावा उनका हैंडबैग भी हमेशा चर्चा का विषय बना रहता हैं. मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो उनके बैग की कीमत भी लाखों में हैं.