देश के मशहूर उद्योगपति मुकेश अंबानी और उनका परिवार अपनी शानदार लाइफस्टाइल के लिए फेमस है। जहा आए दिन अपनी शानो – शौकत को लेकर सुर्खियो में बना रहा है। उनकी पत्नी नीता अंबानी से लेकर उनके घर का अन्य सदस्य भी अपनी शानदार लाइफस्टाइल व्यतीत करने के लिए चर्चा में बना रहता है। मुकेश अंबानी और उनका पूरा परिवार आज किसी चीज का मोहताज नहीं है। वही उनकी पत्नी नीता अंबानी की गिनती सबसे अमीर महिलाओं में होती है। ये पूरा परिवार फैशन के मामले भी सबसे आगे है।जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर आए दिन वायरल होती रहती है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
मुकेश अम्बानी की बहिन है बेहद खूबसूरत
वही इन दिनों फिर से इनका परिवार सुर्खिया बटोरते नजर आ रहा है। मुकेश अंबानी की बहन दीप्ति सलगांवकर भी इन दिनो अपनी फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी हुई है। मुकेश अंबानी की सिस्टर दीप्ति सलगांवकर इस लाइमलाईट की दुनिया से काफी दूर रहती है।लेकिन इन दिनो वो चर्चा का विषय बनी हुई है। जी हां! इनकी कुछ तस्वीर सामने आईं है। जिसे देख फैंस जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है। दीप्ति सलगांवकर भी अपनी भाभी नीता अंबानी की तरह फैशन के मामले में सबसे आगे है। फैंस इनकी फैशन सेंस की जमकर तारीफ करते दिख रहे है।

वह जब भी किसी शादी-पार्टी में शामिल होती हैं, तो उन्हें ज्यादातर ही ए-क्लास लुक्स देखा जाता है। जहा अपनी बेटी की शादी में कई हसीनाओं को टक्कर देती नजर आ रही है। अपने खूबसूरत लुक्स से अपनी भाभी को भी मात दे रही है। दीप्ति सलगांवकर ने भी अपनी बेटी की शादी के प्रोग्राम के लिए। गुलाब रंग के लहंगे का चयन किया। जिसे उन्होंने डबल चुन्नी के संग कैरी किया था। ऑउटफिट का बेस रंग भी गुलाबी रखा था। जिसपर जरी का उपयोग किया गया था। जहा सिल्वर के तार से बेहद खूबसूरती के संग डिज़ाइन करा गया था। ऑउटफिट को एमब्लिशड अवतार दिया गया । जहा व्हाइट कलर की रेशम के धागे से वर्क करा गया है। दीप्ति के इस खूबसूरत लहंगे की हेमलाइन में भी काफी खुबसूरती के संग सजाया गया है।
अपनी बेटी की शादी में डाला ऐसा लहंगा की सबकी नजर उन पर ही टिकी रही
जो काफी अट्रैक्टिव और सुंदर लुक दे रहा है। हालही में इनकी बेटी और मुकेश अंबानी की भांजी ईशिता सलगांवकर अपने प्रेमी अतुल्य मित्तल के संग शादी रचाई है। दोनो की मैरिज को काफी निजी रखा गया था। लेकिन इस शादी की कई तस्वीरे सामने आई। जिसने दुल्हन बनी इशिता सालगांवकर का अवतार काफी रॉयल था। वही उनकी मदर दीप्ति सलगांवकर भी किसी दुल्हन से कम नजर नहीं आ रही थी। उनका ये पिंक लहंगा काफी खूबसूरत था। जिसे बिलकुल डिफरेंट तरीके से इन्होंने कैरी किया था। वही इस लहंगे की ब्लाउज भी शॉर्ट डिसेंट नेकलाइन के साथ थी।
उनके इस ब्लाउज में काफी डिजाइन हुआ था, जो काफी खूबसूरत लग रहा था। इसी के साथ उन्होंने हीरे और रूबी से निर्माण हुए ज्वैलरी पहन रखे थे। इयरिंग्स, चूड़ी सभी गहनों के साथ ही साथ अपने बालो को भी काफी अच्छे से बनाया था। जिसमे वो काफी खूबसूरत लग रही थी। वही दूसरी तरफ उनकी भाभी यानि नीता अंबानी साड़ी कैरी कर रही थी। लेकिन अपनी ननद दीप्ति के आगे थोड़ी फीकी पड़ गई थी। हालांकि, दोनो की खुबसूरती का क्या कहना ? जहा तस्वीर सामने आते ही , फैंस जमकर तारीफ करते नजर आ रहे है।