Mukesh Ambani देश के तो सबसे अमीर आदमी तो माने ही जाते है साथ ही साथ उनकी गिनती विश्व के भी अमीर आदमियों में की जाती है .उनके पिता धीरू भाई अम्बानी ने कपडे बेचने से लेकर पेट्रोल पम्प पर तेल भरने तक का काम किया है .लेकिन अपनी मेहनत के बल पर उन्होंने वो मुकाम हासिल किया जो बहुत ही कम लोग कर सकते है .उनके बाद धीरू भाई का बिज़नस उनके बेटे मुकेश अम्बानी आगे ले जा रहे है .और उन्होंने अपने पिता से भी ज्यादा सम्पति अर्जित कर ली है .जाहिर सी बात है की अगर वो इतना पैसा कमा रहे है तो वो चीज़े भी बहुत महंगी लेते होगी .तो चलिए आज बताते है उनकी 8 सबसे महंगी चीजों के बारे में .
- मुकेश अम्बानी का महंगा घर
मुकेश अम्बानी एक साल में इतना पैसा कमा लेते है जितना की एक देश की पुरे साल की आय होती है .मुकेश अम्बानी मुंबई के सबसे महंगे इलाको में रहते है और जिस घर में वो रहते है उसका नाम है एंटीलिया और उसकी कुल कीमत अगर आकी जाए तो 15000 करोड़ रुपये बनती है .इस घर में दुनिया की सब महंगी सुख सुविधाए है और इसकी सिक्यूरिटी भी बहुत ज्यादा हाई है .

2. आईपीएल की टीम
मुकेश अम्बानी ने आईपीएल की टीम भी खरीदी हुई है जिसकी कीमत भी करोड़ो में है , मुकेश अम्बानी की टीम का नाम है Mumbai Indians और उन्होंने इस टीम के खिलाडियों को करोड़ो रुपयों में ख़रीदा हुआ है .
3. मुकेश अम्बानी का हवाई जहाज
अम्बानी के पास दुनिया का सबसे महंगा बोईंग विमान है जिसकी कीमत की बात की जाए तो वो होगी 5.9 अरब रुपये जो की बहुत ही ज्यादा है और इसमें बहुत सी सुख सुविधाए भी है .

4. Ambani की एयर बस और जेट विमान
मुकेश अम्बानी के पास बोईंग विमान तो है ही साथ ही साथ उनके पास एयरबस और जेट विमान भी है जिनके कीमत भी अरबो रूपए में है .
5. अम्बानी की महंगी cars
मुकेश अम्बानी के पास विमान तो है ही साथ ही साथ उनके कारो के काफिले में दुनिया के सबसे महंगे महंगी कार भी शामिल है और उन्होंने इसकी पार्किंग भी अपने घर एंटीलिया में बनायीं हुई है .उनके कार के काफिले में मर्सिडीज जिसकी कीमत 13 करोड़ रुपये और bmw जिसकी कीमत 9 करोड़ रुपये है शामिल है .
6. मुकेश अम्बानी का ब्रिटेन में क्लब
मुकेश अम्बानी ने कुछ साल पहले इंग्लैंड में एक कंट्री क्लब ख़रीदा था , जिसको मुकेश अम्बानी ने 592 करोड़ रुपये में ख़रीदा था और इसकी शानो शोकत देखते ही बनती है .
7. दुबई में घर
इसके इलावा अगर बात की जाए तो मुकेश अम्बानी के पास दुबई में भी बहुत आलिशान घर है जिसकी कीमत 80 मिलियन डॉलर आकी गयी है अगर उसको रूपए में कन्वर्ट करे तो वो अरबो में बैठेंगी .
8. मुकेश अम्बानी की Hemley शॉप
मुकेश अम्बानी के पास एक हेमले की शॉप भी है जो उन्होंने कुछ साल पहले ख़रीदा था , और उसकी कुल कीमत की बात की जाए तो वो 619 करोड़ रूपए है .