Breaking News
mukesh ambani 11 amazing things

मुकेश अबनी के घर है ऐसी 11 चीज़े जो अमेरिका के राष्टरपति के घर भी नहीं

ऐसी और जानकारी सबसे पहले पाने के लिए हमसे जुड़े
WhatsApp Group Join Now

देश के सबसे मशहूर बिजनेसमैन का नाम आते लोगो के जुबान पर मुकेश अंबानी का नाम आता है। ठीक वैसे ही विश्व की खूबसूरत घर का नाम लेने पर भी लोगो के जुबान पर मुकेश अंबानी का बेशकीमती घर एंटिलिया आता है । जी हां! मुकेश अंबानी का घर दुनिया की खूबसूरत घरों की लिस्ट में शामिल है। इनके घर में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है। मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक है। जो आज के समय में किसी चीज के मोहताज नहीं है। उद्योगपति मुकेश मुकेश अम्बानी का घर “एंटीलिया” अपने अनोखे डिजाइन तथा खूबसूरती की कारण पूरे विश्व में फेमस है। आगे हम आपको इनके इस घर एंटीलिया के बारे में कुछ ऐसी बाते बताएंगे। जिसके बारे में आप शायद ही जानकारी हो, तो आईए जानते है।

मुकेश अम्बानी के घर है ऐसी चीज़े जो किसी दुसरे के पास नहीं 

मुकेश अम्बानी का यह बंगला “एंटीलिया” को बनने में लगभग चार वर्ष का समय लगा था। जिसकी नीव वर्ष 2006 में रखी गई थी और 2010 में बनकर तैयार हुई। एंटीलिया को विश्व के कुछ सबसे फेमस आर्किटेक्ट्स ने बनाया था। मुकेश अंबानी ने अपने इस घर को बनाने के लिए पर्किन्स एंड विल तथा हिर्श बेडनर एसोसिएट्स जैसी इंटरनेशनल फर्मों को कार्य पर रखा था। इन दो फेमस यूएस के आर्किटेक्चर फर्मों के अलावा, एक ऑस्ट्रेलिया के भी कम्पनी ने कार्य किया था। इसे बीई बिलिमोरिया एंड कंपनी लिमिटेड नाम के एक इंडियन कंपनी की तहत बनाया गया रहा।

an

एंटीलिया में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध है, जिसमे जिम से लेकर हर चीज़ों की व्यवस्था मुकेश अंबानी ने रखी है। जो चीज़े कही नहीं मिल सकती उसे उन्होंने अपने इस आलिशान बंगले में रखा है।आपको जानकर हैरानी होगी मुकेश अम्बानी के इस एंटीलिया में एक प्राइवेट मूवी थियेटर भी है। जहां लगभग पच्चास व्यक्ति एक संग बैठकर फिल्म देख सकते है। इसके अलावा स्विमिंग पूल, स्पा, जिम, जकूज़ी, डांस स्टूडियो तथा योग करने के लिए भी जगह बनाई गई है। उनके इस आलिशान महल में एक आइसक्रीम पार्लर भी है। उनके इस आइसक्रीम पार्लर में इंडिया से लेकर विदेशों में जो आइसक्रीम मिलती हैं, वो भी उपलब्ध है। उद्योगपति मुकेश अंबानी के इस घर में कई महंगी और लग्जरी गाडियां मौजूद है।

ये देख कर लगता है अमेरिका का राष्टरपति भी कुछ नहीं इनके आगे 

जिसे खड़ी करने के लिए उन्होंने बहुत बड़ी पार्किंग की सुविधा रखी है। जहा कार पार्किंग करने के लिए एंटीलिया की छठवीं मंजिल पर यह व्यवस्था है। वही इन गाडियों की सर्विस की भी सारी सुविधा उपलब्ध है। उनके इस आलिशान बंगले में डेढ़ सौ से अधिक कार रखी जा सकती है। एंटीलिया में कई लाउंच हैं, जहां हर दिन पार्टी और फंक्शन हो सकती है। वही इनके इस घर में लगभग छह सौ से अधिक काम करने के लिए वर्कर्स भी है।

एंटीलिया में नौ हाई स्पीड लिफ्ट भी हैं, जो सभी मंजिल तक पहुंचती है। वही इनके घर में कई खूबसूरत पेंटिंग्स और अन्य चीज़े रखी हुई है। इनके इस घर का गार्डन भी काफी बढ़ा और आकर्षक है। जिसमे तरह – तरह के पेड़ – पौधे लगे हुए है। इनका यह बंगला चार लाख वर्ग फुट में फैला हुआ है। जो काफी बड़ा और आलिशान है। इसके घर के छत पर हेलीपैड स्थल भी बने है। मुकेश अंबानी ने अपने इस घर में हर प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराई है। जहा आज वो अपनी जिंदगी बेहद शानदार तरीके से व्यतीत करते है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.
भारत के ऐसे पहलवान जिन्होंने देश का नाम पुरे विश्व में रोशन किया आखिर क्या कारण है दिल्ली में wrestler protest का अपनी गलत हरकतों के कारण इन कलाकारों का करियर हुआ ख़तम Liver को स्वस्थ रखने के कुछ घरेलु उपाय AI ने बनायीं सचिन और विराट कोहली की बचपन की तस्वीरे