MBA चाय वाला : अगर आदमी कुछ करने की ठान ले तो फिर ये नहीं हो सकता की उसको सफलता मिले ही नहीं ,क्योकि कृषण जी ने भी गीता में कहा है कर्म करो और फल की चिंता मत करो .ऐसी ही एक कहानी को हम आपके लिए ले कर आये है और वो है mba चाय वाला यानी की प्रफुल के बारे में .दोस्तों आज के समय में नोजवान चाय जैसा काम करने में शर्म करता है और ये सोचता है पढाई करके कुछ बड़ी कंपनी में नौकरी करेंगे .पर इस बात को गलत साबित कर दिया है प्रफुल ने जिन्होंने चाय की दूकान करके करोड़ो की सम्पति अर्जित कर ली .
विदेशो में भी खोल ली दुकान MBA चाय वाला ने
आज हम जिस भाई की बात कर रहे है वो अहमदाबाद में रहने वाले प्रफुल की बात कर रहे है ,जिन्होंने ऍम बी ऐ इसलिए की थी ताकि वो आगे किसी कंपनी में नौकरी कर सके और लाखो रुपये कमा सके .लेकिन उन्होंने तो कुछ दुसरे ही इरादे कर लिए थे वो ये नहीं चाहते थे की वो नौकरी में बंध कर रहे .
इसलिए उन्होंने बहुत सोच विचार के एक चाय की दुकान खोली जिसको नाम दिया एम् बी ऐ चाय वाला और इस काम को इस तरह से किया की थोड़े दिनों में ही इनका ये काम मशहूर हो गया .
पिता से झूठ बोल कर किया चाय का काम स्टार्ट
आपको ये नहीं पता होगा की इस काम को शुरू करने के लिए प्रफुल ने पिता से झूठ बोला और ये कहा की उनको पड़ाई के लिए 10 हजार रुपयों की जरूरत है .लेकिन उन्होंने अपने पिता से पैसे ले कर ये पैसे चाय की दुकान खोल ली और अपना पूरा ध्यान इस में लगा दिया .

आज झूठ बोल कर शुरू हुए काम से वो करोड़ो रुपये कमाते है और इनका ये काम सोशल मीडिया पर काफी मशहूर है और ये भी नहीं उन्होंने इसकी एक शाखा विदेश में भी खोल ली है .