Breaking News
Mahalaxmi chandrasekhar marriage
Mahalaxmi chandrasekhar marriage

तमिल प्रोडूसर रविंदर की शादी की सब कर रहे आलोचना ,ये है पूरा मामला

Mahalaxmi chandrasekhar marriage : दोस्तों प्यार किसको किसके साथ हो जाए कोई कुछ नहीं कह सकता, क्योंकि यह आपस में दिल मिलने की बात है. आज के जमाने में तो कुछ भी हो सकता है बॉलीवुड के तो  चर्चे होना आम बात है. लेकिन आजकल एक खबर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और वह है तमिल अभिनेत्री के बारे में. जिन्होंने एक  तमिल प्रड्यूसर से शादी करी और उसके बाद उन्हें काफी आलोचनाओं का सामना करना पड़ा तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला.

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

 

अभिनेत्री महालक्ष्मी की रविंद्र चंद्रशेखर से शादी

अभिनेत्री महालक्ष्मी की शादी काफी चर्चा में है उन्होंने  तमिल  प्रड्यूसर से काफी धूमधाम से शादी की .जब से  उन्होंने शादी की है तब से इनकी शादी काफी चर्चा में है .और इनको काफी विवादों का भी सामना करना पड़ा लेकिन फिर भी  इनकी फोटो सोशल मीडिया पर काफी सुर्खियां बटोर रही है.

Read Moreजिसका इन्तजार था वो हुआ ख़तम ! सामने आई कियारा आडवानी और सिद्धार्थ मल्होत्रा की शादी की तस्वीरे

ravinder

आपको पता ही होगा तमिल प्रड्यूसर रविंद्र ने छोटे पर्दे की अभिनेत्री जोकि तमिल जगत में काफी मशहूर है उनसे शादी की थी. यह  शादी उन्होंने मंदिर में की, वह काफी समय से एक-दूसरे को डेट कर रहे थे. जब उनकी शादी हुई तो उनकी शादी में कुछ गिने-चुने रिश्तेदार ही शामिल हुए .आपको यह भी बता दें कि इन दोनों  कपल्स ने दूसरी दूसरी शादी की है, इन दोनों की पहले भी शादी हो चुकी है जो ज्यादा टाइम नहीं चली.

 

महालक्ष्मी में सोशल मीडिया पर शेयर किया अपने विचार

लोग इनकी शादी की आलोचना कर रहे है ,क्योंकि रविंदर काफी ज्यादा हैवी है और उधर महालक्ष्मी काफी ज्यादा पतली है. लोग कह रहे हैं कि है बेमेल शादी है, लेकिन वहां लक्ष्मी ने अपने सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करते हुए कहा है कि दुनिया चाहे जो मर्जी कहीं मैं तुमसे प्यार करती रहूंगी जब तक मेरा दिल धड़कना बंद नहीं करता.

उधर रविंद्र ने भी यह लिखा कि मेरी पत्नी मेरे लिए दुनिया का आठवां अजूबा है,और मैं अपनी पत्नी से बहुत ज्यादा प्यार करता हूं. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो यह दोनों किसी शो के एक सेट पर मिले थे और उसके बाद इन दोनों का प्यार परवान चढ़ गया.

 

अब यह दोनों सोशल मीडिया पर फोटो शेयर करके अपने प्यार का इजहार कर रही है, महालक्ष्मी इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर करें के कहा कि मैं आपको अपने जीवन में पाकर बहुत ही भाग्यशाली समझती हूं आई लव यू.

chandar

About The Bhartiya TV

The Bhartiya Tv Team is currently working with thebhartiytv as a writer. Bhartiya tv team have more than 5 year experience in this field. Our motive provide good and best news to you.