Breaking News
kbc amitabh bacchan fees

KBC में अमिताभ बच्चन एक एपिसोड की लेते है इतनी फीस की सलमान खान भी फिल्म की नहीं लेते होगे

बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन इस सिनेमा जगत के फेमस कलाकार है। जिन्होंने कई सुपरहिट फिल्मे दिए है और आज भी फिल्मों में सक्रिय है। फिल्मों के अलावा बिग बी टेलीविजन शोज में भी दिखते है। जहा बीते कई वर्षो से वो “कौन बनेगा करोड़पति” की मेजबानी करते आ रहे है। वही इसका चौदहवां सीजन जो जल्द ही प्रसारित होने वाला है। उनके इस शो में देश के कोने – कोने से कई कंटेस्टेंट्स आते और अपने ज्ञान का प्रदर्शन करते है। अब इसका सीजन 14 भी शुरू होने वाला है। इसके साथ ही वो एक बार फिर से कई सवालों को लेकर प्रतियोगियों के सामने आने वाले है। अमिताभ बच्चन के इस शो से उसके सवालों का जवाब देकर कोई लखपति तो कोई करोड़पति बन जाता हैं ।

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

कोण बनेंगा करोडपति में अमिताभ लेते है बहुत ही ज्यादा फीस 

वही प्रतियोगियों के अलावा सदी के महानायक भी इस शो में होस्ट के तौर पर काफी मोटी फीस लेते है। जहा बीते पीछले हुए सीजन के बाद इन दिनो उनकी फीस में बढ़ोतरी देखने को मिली है। तो आईए जानते हैं बिग बी इस शो में होस्ट करने के कितना फीस लेते है। सोनी पर प्रसारित होने वाला शो “कौन बनेगा करोड़पति” को देखने के लिए लोग काफी बेसब्री से इंतजार करते नजर आ रहे थे। इस शो का पहला सीजन वर्ष 2000 में आया था। जहा साल 2022 में इसका 14वां सीजन आ रहा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अमिताभ बच्चन कौन बनेगा करोड़पति के पहले सीजन में हर एपिसोड के लिए ।

kon

पच्चीस लाख रुपये अपनी झोली में भरते थे। जिसके बाद इसके दूसरे सीजन में भी वो नजर आए। लेकिन इसके थर्ड सीजन में बिग बी नजर नहीं आए थे। जहा इस तीसरे सीजन को किंग खान ने होस्ट किया था। हालांकि, इसके नेक्स्ट सीजन में उन्होंने दुबारा से वापसी करी थी। और आज भी इस शो से जुड़े हुए है। वही ये इस शो के पांचवे सीजन में करीब एक करोड़ रूपए पर एपिसोड चार्ज किए थे। वही इसके छठे सीजन में उनकी फीस में बढ़ोतरी दिखी जहा उन्होंने अपनी झोली में डेढ़ करोड़ रूपए भरे। दिन प्रतिदिन इनके फीस में बढ़ोतरी देखने को मिली।

एक साल में लेते है करीबन 4 करोड़ रुपये 

हर साल इनकी फीस ने पच्चास परसेंट से ज्यादा की बढ़ोतरी देखने को मिली। केबीसी के ग्यारहवें सीजन से लेकर इसके तेरहवे सीजन में बिग बी ने होस्ट करने के लिए। लगभग साढ़े तीन करोड़ रुपए फीस चढ़े किया। जहा इस साल 2022 के इस शो के चौदहवें सीजन में उनकी फीस चार से पांच करोड़ रुपए बताई जा रही है। वही इस शो का फैंस भी काफी बेसब्री से इंतज़ार करते नजर आ रहे है। और यह शो 22 अगस्त से सोनी एंटरटेनमेंट चैनल पर प्रसारित होने जा रहा है।

About Pooja Singh

I am blog writer and writing article last 2 years in many website. My aim write good article which are use full for all.