Indian 10 businessmans cars : दुनिया में कई ऐसे रईस व्यक्ति है,जो अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल के लिए फेमस है। जिनके पास करोड़ो – अरबों की सम्पत्ति है। इतना ही नहीं कई ऐसी महंगी गाड़ियां उनके पास है,जिनकी कीमत जानकर आप भी चौंक जाएंगे है। आज हम आपको ऐसे ही कई अमीर व्यक्तियों के बारे में बताने वाले है।जिनके पास कई आलिशान बंगले के साथ ही साथ करोड़ो की गाडियां भी मौजूद है। तो आईए जानते उन सभी अरबपतियों के लक्जरी गाड़ियों और उनकी लाइफस्टाइल के बारे में।
1: मुकेश अंबानी
मुकेश अंबानी इस देश के फेमस उद्योगपतियों में से एक है। जो अपनी जिंदगी बेहद शानदार तरीके से व्यतीत करते है। आज के समय में पूरी दुनिया उन्हे जानती है । मुकेश अंबानी इंडिया के सबसे रईस कारोबारी है। जिनके पास कई महंगी गाड़ियां मौजूद है। उन्हीं में से सबसे महंगी कारों में से एक रॉल्स रॉयल कुलिनन भी है। जिसकी कीमत 14 करोड़ रुपये है। इसके अलावा अलावा उनके पास मर्सिडीज बेंज एस600, बीएमडब्ल्यू 760ली इसके अलावा अन्य कई मंहगी गाडियां उनके काफिले में मौजूद है। कुल मिलाकर उनके आलिशान बंगले एंटीलिया में एक सौ सत्तर कारे मौजूद है।
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
Also Read : सम्पति के बटवारे को लेकर मुकेश अम्बानी ने नहीं की अपने पिता वाली गलती ,जानिये क्या थी वो गलती

2: रतन टाटा
टाटा ग्रुप के मालिक रतन टाटा अपनी अच्छे स्वभाव और दयालुता के लिए फेमस है। वो इंडिया के सबसे रईस व्यक्तियो में से एक है। रतन टाटा अरबों की सम्पत्ति के मालिक है। लेकिन अपनी जिंदगी काफी सादगी के साथ व्यतीत करते है। जहा रतन टाटा आज भी नैनो इलेक्ट्रिक कार से सफ़र हैं। रतन टाटा ने कभी भी महंगी गाड़ियों को उतनी तब्बजो नहीं दी है।
Also Read : Ratan tata net worth : देश की नंबर 1 बुसिनेस मेन रतन टाटा कितनी सम्पति के मालिक है
3: शिव नादर
शिव नादर भी इंडिया के फेमस बिजनेसनैन की लिस्ट में शामिल है। शिव नादर एचसीएल टेक्नोलॉजी लिमिटेड के चेयरमैन हैं। शिव नादर काफी कीमती और लग्जरी गाड़ियों के शौक रखते है। उनके पास रॉल्स रॉयस फैंटम, जगुआर एसजेएल , मर्सिडीज 500एसईएल एएमजी जैसी कीमती गाडियां मौजूद हैं।
4: लक्ष्मी मित्तल
पूरे विश्व में स्टील किंग के नाम से फेमस लक्ष्मी मित्तल आर्सेलर मित्तल के सीईओ तथा चेयरमैन हैं। लक्ष्मी मित्तल के पास कई मंहगी गाडियां मौजूद है। उनके पास मर्सिडीज बेंज सी-क्लास, पोर्शे बॉक्सटर , बीएमडब्ल्यू जैसी कई लक्जरी गाडियां है।
5: आदर पूनावाला
आदर पूनावाला अपनी लक्जरी लाइफस्टाइल जीने के लिए जाने जाते है। लक्ष्मी पूनावाला सेरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ है। जिनके पास कई कीमती कारे उपलब्ध है। जिनमे फरारी 360स्पाइडर, रॉल्स रॉयस फैंटम, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी जैसी कई लक्जरी गाडियां उनके काफिले में मौजूद है।
6: गौतम अडानी
गौतम अडानी देश के दूसरे सबसे रईस व्यक्तियो में से एक है। जिनके पास करोड़ो – अरबों की सम्पत्ति है। गौतम अडानी के कार कलेक्शन बेहद प्रीमियम और बेहतरीन है। उनके पास रॉल्स रॉयस घोस्ट जिसकी कीमत छह करोड़ से ज्यादा की है। इसके अलावा उनके पास बीएमडब्ल्यू सेवन सीरीज, फेरारी कैलिफोर्निया,ऑडी जैसी कई कीमती गाड़ियों के मालिक है।
7: आनंद महिंद्रा
आनंद महिंद्रा एक फेमस बिजनेसमैन है। वो महिंद्रा एंड महिंद्रा ग्रुप के चेयरमैन है। आनंद महिंद्रा काफी महंगी गाड़ियों का शौक रखते है। आनंद महिंद्रा के पास कई मंहगी कारे उपलब्ध है। जहा वर्तमान समय में उनके पास महिंद्रा स्कॉर्पियो-एन तथा एक्सयूवी700 के साथ ही थार कई कीमती गाडियां है।
8: अज़ीम प्रेमजी
विप्रो कंपनी के संस्थापक तथा चेयरमैन अजीम प्रेमजी अपनी सिंपलिसिट के लिए फेमस है। ये देश के अमीर व्यक्तियों में से एक है लेकिन काफी साधरण तरीके से अपना जीवन यापन करते हैं। अजीम प्रेमजी काफी समय से फोर्ड एस्कॉर्ट और टोयोटा कोरोला गाडियां से नजर आते थे। इसके अलावा अजीम प्रेमजी के पास मर्सिडीज जैसी अन्य गाडियां भी मौजूद है।
9: दिलीप संघवी
दिलीप संधवी का नाम देश के टॉप टेन उद्योगपतियों में नाम शामिल है। दिलीप संघवी सन फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज के चेयरमैन हैं। बात करे इनके कार कलेक्शन की तो इनके पास रॉल्स रॉयस घोस्ट, मर्सिडिज बेंज जीएल क्लास, ऑडी ए 8 , बीएमडब्ल्यू एक्स5 जैसी तमाम महंगी गाड़ियां मौजूद हैं।
10: एन आर नारायण मूर्ति
इंडिया के फेमस उद्योगपतियों में इनका भी नाम शामिल है। एन. आर. नारायण मूर्ति इन्फोसिस कंपनी के संस्थापक हैं। एन आर नारायण मूर्ति भी अपनी जिंदगी काफी सादगी के साथ व्यतीत करते है। ये भी बिजनेसमैन अजीम प्रेमजी की तरह ही साधारण जीवन जीना पसंद करते है। मूर्ति जी के स्कोडा लॉरा तथा महिंद्रा स्कॉर्पियो जैसी गाडियां मौजूद हैं।