दोस्तों हम सभी जिन्दगी में कभी न कभी ऐसे जुगाड़ करते है जिन्हें बाद में याद कर हमारी हंसी निकल जाती है. ऐसे ही दुनिया में हमारी तरह न जाने कितने लोग है जो हर चीज का जुगाड़ एक ख़ास अंदाज में करते है. इसमें ज्यादातर लोग ऐसे होते है जिनके जुगाड़ को देखकर लोगो की हंसी निकल गयी है और ये लोग हंसी का पात्र बनकर रह गये है. सोशल मीडिया एक ऐसा जरिया बन गया है जहाँ अब ज्यादा से ज्यादा चीजे शेयर की जाने लगी है. इसी बीच कुछ ऐसी चीजे वायरल होने लगी है जिन्हें लोगो ने कुछ इस तरह बनाया है कि शायद ही आप बना पाओ.
पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .
कैसे कैसे जुगाड़ करते है लोग ?
बचपन में बच्चे खेल खेलने के लिए कई तरह के जुगाड़ करते है और कई लोग जवानी में और कुछ बुढ़ापे में एक्पर्ट हो जाते है. अब आप इनमे से कोई हो या नही ये आप हमे कमेन्ट करके बता सकते है. फिलहाल आज हम आपको दुनिया की उन जुगाडू चीजो को दिखाने वाले है जिन्हें देखकर आपका माथा चकरा जायेगा या फिर आप अपना सर दिवार पर जरुर मारना चाहोगे. तो आइये देखते है कैसे कैसे जुगाड़ करते है लोग ?
सबसे बड़ी खटिया
ये खाट इतनी बड़ी है कि इसपर पूरा मोहल्ला सो जायेगा.

कॉफ़ी बनाने का नया आइडिया
प्रेस पर भी आप कॉफ़ी बना सकते है हां इसमें थोडा टाइम लगेगा लेकिन कॉफ़ी तो बन जाएगी.
पानी बचाने का सही जुगाड़
अब हाथ धोने का पानी बचाना होगा आसान
ये तो सबसे बढिया जुगाड़ है
सिलाई मशीन प्रयोग का नया तरीका
Also Read : ये है दुनिया का सबसे महंगा आम ,कीमत है 2.50 रुपये किलो ये है इसमें ख़ास
सडक में गड्ढा भरना
अगर सडक में गड्ढा मिले तो ये जरुर कर दें
वाह क्या बात है
अगर आपको गाडी चलाते समय पीछे आने वाली गाडी न दिखे तो ये जुगाड़ सही है
ये तो आपने किया होगा
गाडी में कुछ रखना हो तो टेप मार दो भाई
बच्चो का दिमाग
क्रिकेट में ऐसा जुगाड़ किया है कभी ?
खतरों के सच्चे खिलाड़ी
इसके लिए कृपया 2 शब्द कहिये ?
टेप से चिपकाते चले
जब कहीं रोड में क्रेश या दरार दिखाई दे तो उसे सेलो टेप से ऐसे जोड़े
Source : https://bwoodtadka.com/