Breaking News
how to reduce electricity bill

बस ये एक चीज़ घर से हटा दो बिजली का बिल 4000 रुपये कम आयेंगा

दोस्तों गर्मियों के मौसम में लोग सबसे ज्यादा परेशान बिजली के बिल से रहते है. गर्मियों में हर घर में पंखा, कूलर और AC चलता है जिससे लोगो को हजारो का बिल भरना पड़ता है. लेकिन अगर आप अपने इस बिल से थोड़ी बहुत निजात पाना चाहते है तो समय रहते अपने घर में कुछ बदलाव कर दें इससे आपका बिजली का बिल बहुत कम आएगा. बिजली का बिल कितना बढ़ सकता है और कितना कम हो सकता है ये खुद हमारे हाथ में होता है क्योंकि हम जितनी ज्यादा बिजली यूज करेंगे उतना ज्यादा बिल भरना पड़ेगा और जितनी कम बिजली यूज करेंगे उतना कम बिल भरना होगा . तो आइये जानते है कैसे बचा सकते है आप अपना बिजली का बिल ?

पोस्ट को पड़ने के लिए धन्यवाद ,अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी हो तो इस पोस्ट को अधिक से अधिक शेयर करे ताकि हमारा उत्साह बड सके .

अब AC बचाएगा आपका बिल

गर्मियों में जिन लोगो के घर शहरों में होते है उन्हें पंखो के अलावा AC की सबसे ज्यादा जरूरत पडती है. दिल्ली जैसे बड़े शहरों में बिना AC के रहना मुश्किल है और ऐसे में लोगो का हजारो के हिसाब से बिल भी आता है. घर में AC लगाने से लोगो को ठंडक तो मिलती है लेकिन इससे उनका सबसे ज्यादा बिल आता है क्योंकि AC सबसे ज्यादा बिजली खाता है.

Also Readबिजली का बिल आयेंगा बिलकुल जीरो अगर ये ट्रिक अपना ली तो

elect

अब ज्यादातर लोगो ने बहुत पुराने AC लगाए होंगे जोकि नॉन इनवेटर AC होंगे जो ज्यादा बिजली खाते है. लेकिन अब मार्किट में इनवेटर AC आ गये है जो बहुत कम बिजली खाते है. आपको नॉन इनवेटर AC नही लेना है बल्कि 45 स्टार रेटिंग वाला इनवेटर AC लेना है.इसकेआलावा

करवाए AC की सर्विस

अपने घर के AC को बार बार साफ़ करवाते रहे क्योंकि AC की सर्विंग करवाना जरुरी होता है. अगर आपके AC की सर्विंस नही होती है तो ये न तो ठंडी हवा देगा और उपर से बिजली को भी ज्यादा खायेगा. इसलिए एक बार सर्विस करवा दें इससे AC की हवा डबल ठंडी हो जाएगी. गर्मियों के साथ साथ कुछ लोग सर्दियों में भी बिजली के बिल से परेशान रहते है. अब आप सोच रहे होंगे भला सर्दियों में बिल कैसे बढ़ सकता है.

 

air

इसका कारण है गीजर जोकि सबसे ज्यादा बिजली खाता है. ऐसे में आप अपने गीजर को लेकर भी एक बदलाव कर सकते है. आपको करना ये होगा इस गीजर को बाहर निकालकर दुसरा गैस गीजर लेना होगा जो आसानी से आपका पानी भी गर्म करता है और बिजली बिल भी बचाता है.

About Sakshi Rani

Hello My name is sakshi rani ,and i am from jaipur rajasthan .I am writing content last 3 years and my motive to provide best news to our viewers.