अगर हम देश के सबसे अमीर आदमी की बात करे तो सबके दिमाग में जो पहला नाम आयेंगा वो है मुकेश अम्बानी या अम्बानी परिवार , ये परिवार देश के साथ दुनिया के भी अमीर लोगो के नाम आता है . लेकिन बहुत कम लोगो को पता है की अम्बानी परिवार का गुजरात के गाव में पुराना मकान है , जहा कभी धीरू भाई अम्बानी और उनका परिवार रहता था .अगर इस घर की बात करे तो ये मकान 100 साल से भी ज्यादा पुराना है .अब यहाँ कोई नहीं रहता कभी कभी धीरू भाई अम्बानी की पत्नी इस घर में रहने आ जाती है , उन्होंने इस मकान को अब पर्यटकों के लिए खोल दिया है .यहाँ पर देश के कई राज्यों से लोग आते है धीरू भाई के इस मकान को देखने के लिए और देख कर बहुत ही खुश होते है .
धीरू भाई का बचपन बीता इस घर में
अक्सर अम्बानी परिवार किसी ना किसी कारण चर्चा में रहता है , थोड़े दिन पहले ही अनंत अम्बानी की सगाई हुई जो की देश और दुनिया में बहुत चर्चा का विषय बना .अम्बानी के विशाल साम्राज्य की नीव धीरू भाई अम्बानी ने रखी थी और अब इस को आगे ले जाने का काम मुकेश अम्बानी कर रहे है .लेकिन आज के इस लेख में हम आपको धीरू भाई के पुराने घर के बारे में बताने जा रहे है , कहा जाता है की धीरू भाई के अरब पति बन्ने का राज इस घर में छिपा हुआ है .इस बात में कितनी सच्चाई है हम इस बारे में कुछ नहीं कह सकते लेकिन इस घर के बारे में हम आपको सब बताएँगे .
दो हिस्सों में बता हुआ ही धीरू भाई का ये पुराना मकान
आपको बता दे धीरू भाई का बचपन इस घर में ही बीता था और यही से उन्होंने अपना सफ़र शुरू किया था , लेकिन अब इस घर में कोई नहीं रहता .लेकिन फिर ही अम्बानी परिवार ने इस घर को दो हिस्सों में बाटा हुआ है एक हिस्सा तो उन्होंने अपने लिए छोड़ा हुआ है और दूसरा पर्यटकों के लिए .इस घर में एक बहुत बड़ा पार्क भी बना हुआ है जहा देश विदेश से लाये हुए बहुत से फूल पोधे लगे हुए है .धीरू भाई की पत्नी अक्सर इस घर में आकर कुछ समय गुजराती है और अपने पुराने पलो को याद करती है , कहा जाता है धीरू भाई अम्बानी इस घर से ही 500 रुपये ले कर निकले और थोड़े समय में ही अरबपतियो में शामिल हो गए .
